599 और 719 रूपए के फ्री रिचार्ज के नाम पर फर्जी मैसेज, साइबर ठगों के निशाने पर कहीं आप तो नहीं?
लोकसभा चुनाव में बीजेपी की जीत या फिर इंडिया गठबंधन की जीत की खुशी में तरह-तरह के मैसेज इन दिनों सोशल मीडिया या फिर WhatsApp ग्रुपों में घूम रहे हैं, जिसके चलते लोग साइबर ठगों के निशाने पर खड़े हैं, आपका एक क्लिक आपके अकाउंट खाली कर सकता है या फिर आप बन सकते हो ब्लैकमेलिंग के शिकार...
Journalist India : इन दिनों साइबर ठगों ने ठगी करने का एक नया तरीका खोज निकाला है, इन साइबर ठगों ने चुनाव के दौरान और चुनाव नतीजों के बाद लोगों के दिमाग से खेलने का काम किया है, ये साइबर ठग इतने शातिर हैं कि इन्होंने “नरेंद्र मोदी के फिर प्रधानमंत्री बनने की खुशी में 599रू का 90 दिनों के लिए फ्री रिचार्ज औऱ राहुल गांधी की तरफ से 710रू का फ्री रिचार्ज वाले मैसेज लोगों को भेजे हैं और इसी मैसेज के साथ क्लिक करने के लिए एक लिंग भी दिया है, साथ ही कहा गया है रिचार्ज करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें. जो भी इस लिंक पर क्लिक कर रहा है औऱ अपनी डिटेल उसमें एड कर रहा है वो व्यक्ति साइबर ठगों के जाल में फंसता चला जा रहा है और साईबर ठग उसके अकाउंट के पैसों के साथ-साथ उसके मोबाईल के सीक्रेट्स भी उड़ा ले रहे हैं. जिससे न जाने कितने लोग अभी तक इन साइबर ठगों के शिकार बन गए होंगे. अब आपको भी ऐसे मैसेजों से सावधान रहने की जरूर है, और खुद भी संज्ञान लेकर ऐसे मैसेजों को न तो आगे ग्रुपों में फारवर्ड करें और न ही उस लिंक पर खुद भी क्लिक करें, आपकी सावधानी ही आपको इन साइबर ठगों के जाल से बचा सकती है. साइबर ठगों से बचने के लिए हमेशा अपने आप को चौकन्ना रखें क्योंकि ये साइबर ठग समय के साथ-साथ ठगी के पैटर्न को भी बदल रहे हैं. बढ़ते साइबर अपराधों को देखते हुए पुलिस भी लगातार जागरूकता फैला रही है और आप भी पुलिस की जगरूकता का हिस्सा बनें और ठगी होने से लोगों को बचाएं.