कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर किसने जड़ा थप्पड़ ?
हिमाचल के मंडी लोकसभा सीट से भाजपा की नव नियुक्त सांसद कंगना रनौत को चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर CISF की एक लेडी जवान ने थप्पड़ जड़ दिया. आखिर क्या रही वजह औऱ कंगना ने क्या सवाल उठाए हैं नीचे जानिए...
Journalist India : इधर दिल्ली में भाजपा सरकार बनाने की जुगत में है औऱ देश भर से भाजपा के चुने हुए सांसद दिल्ली आ रहे हैं, ऐसे में कंगना रनौत भीशपथ समारोह के दिल्ली आ ही रही थी कि चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को CISF की एक महिला जवान ने थप्पड़ जड़ दिया, इस पूरे थप्पड़ कांड का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल भी हो रहा है, इस वीडियो में आरोपी महिला गुस्से में दिख रही है और वो कंगना के किसान आंदोलन पर दिए गए बयान से नाराज नजर आ रही है, CISF महिला जवान कह रही है कि उस आंदोलन में उसकी माता भी बैठी थी. जर्नलिस्ट इंडिया सूत्रों के अनुसार कंगना को थप्पड़ जड़ने वाली महिला को गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी सीआईएसएफ जवान का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है.
पूरी घटनाक्रम पर कंगना ने उठाए सवाल
चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर कंगना रनौत को थप्पड़ मारे जाने के बाद कंगना रनौत का भी एक वीडियो सामने आया है जिसमें कगना रनौत पूरी घटनाक्रम के बारे में बताती हुई नजर आ रही हैं लेकिन कंगना रनौत ने वीडियो के अंत में सवाल उठाते हुए कहा कि जो आतंकवाद औऱ उग्रवाद पंजाब में बढ़ रहा है वो कैसे हैंडल होगा?