Exit Poll के बाद Share Market में कैसे डूबे 30 लाख करोड़ ?
राहुल गांधी ने नरेन्द्र मोदी और अमित शाह पर शेयर मार्केट स्कैम का आरोप लगाया है, राहुल गांधी का कहना है कि चुनाव के दौरान अमित शाह और मोदी ने Exit Poll के दिन खरीददारों से शेयर खरीदने को कहा था, जबकि भाजपा इसे लोकसभा चुनाव में विपक्ष की हार की हताशा बता रही है राहुल गांधी पर शेयर मार्केट के इंवेस्टर्स को गुमराह करने की साजिश बता रही है.
Journalist India : इंडिया गठबंधन को मिले पहले से ज्यादा जनसमर्थन के बाद राहुल गांधी लगातार भाजपा पर हमलावर हैं, इस बार राहुल गांधी ने बीजेपी पर स्टॉक मार्केट ( stock-market ) में घोटाले का आरोप लगाया है, जिसके बाद शेयर मार्केट पर कांग्रेस ( Congress ) और भाजपा (BJP ) में जंग छिड़ गई है, कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi ) ने भाजपा पर इसको लेकर गंभीर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि भाजपा को पता ता कि चुनाव परिणाम कैसे आएंगे. इसी को देखते हुए भाजपा ने निवेशकों से शेयर बाजार में निवेश करने को कहा था. इसके लिए राहुल गांधी ने मीडिया को भी जिम्मेदार ठहराया. राहुल गांधी ने इसको लेकर प्रधानमंत्री मोदी (Pm Modi ), अमित शाह ( Amit Shah ) और निर्मला सीतारमण ( Nirmala Sitharaman ) पर सीधे तौर पर आरोप लगाए हैं. राहुल गांधी ने कहा कि इसी वजह से निवेशकों को 30 लाख करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. राहुल गांधी ने शेयर मार्केट से कुछ चुनिंदा लोगों को हजारों-लाखों करोड़ रुपये का फायदा पहुंचाने का आरोप लगाते हुए एग्जिट पोल ( Exit Poll ) करने वालों के खिलाफ जांच की मांग की है.
भाजपा ने भी दिया जवाब और राहुल गांधी के बयान पर क्या कहा ?
शेयर बाजार में घोटाले वाली बात को लेकर भाजपा ने पलटवार किया और राहुल गांधी के आरोपों को निराधार बताया. बीजेपी नेता पियूष गोयल ने इसे हार की हताशा बताते हुए कहा कि पीएम मोदी भारत को तीसरी बार विश्व की बड़ी अर्थव्यवस्था बनाने की दिशा में ले जा रहे हैं और विपक्ष हार की हताशा और निराशा में ऐसे बेबुनियाद आरोप लगा रहे हैं.
जयराम रमेश ने कहा जो सवाल पूछे उनके जवाब तो दिए नहीं, हमने ये सवाल करोड़ों निवेशकों की ओर से पूछे हैं.