टी-20 में बड़ा उलटफेर USA ने पाकिस्तान को किया ढेर, अबतक का सबसे बड़ा उलटफेर

मेजबान अमेरिका ( USA ) ने टी20 विश्व कप 2024 का पहला सबसे बड़ा उलटफेर करके दिखा दिया है। USA ने ग्रुप-ए के मैच में पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा दिया ।

T-20 World Cup : USA VS Pakistan : ICC T20 World Cup 2024 के 11 मुकाबले में मेजबान अमेरिका (USA ) ने पाकिस्तान को सुपरओवर में हरा कर कमाल कर दिया । इसे 20 विश्व कप 2024 का पहला सबसे बड़ा उलटफेर माना जा रहा है. USA ने ग्रुप-ए के मैच में खेलते हुए ये कारनामा कर दिखाया, USA और पाकिस्तान के बीच ये मुकाबला टेक्सास के डलास ग्रैंड प्रियरी स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारने बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम ने 20 ओवरों में 7 विकेट खोकर । उधर जवाब में अमेरिका की टीम ने अच्छा खेलते हुए 20 ओवर में मात्र तीन विकेट खोकर पाकिस्तान के बराबर 159 रन बना लिए। मैच में जीत हार के लिए मैच सुपर ओवर में पहुंच गया। अमेरिका ने पहले खेलते हुए करते हुए सुपरओवर में 18 रन बनाए। जिसके बाद पाकिस्तान की टीम छह गेंदों में मात्र 13 रन ही बना सकी। पाकिस्तान का ये T-20 विश्व कप 2024 में ये पहला मैच था जिसमें उसे कमजोर मानी जाने वाली अमेरिका के सामने घुटने टेकने पड़े. ऐसे में अब अमेरिका ग्रुप-ए में दो मैच जीतने के बाद चार अंकों के साथ शीर्ष पर पहुंच गई है। जबकि अभी भी भारत एक मैच के बाद दो अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है। आने वाले 9 जून को भारत औऱ पाकिस्तान के बीच जोरदार मुकाबला देखने को मिलेगा, जबकि पाकिस्तान को हराने वाली अमेरिका 12 जून को भारत से भिड़ेगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.