अफगानिस्तान ने टी-20 में किया बड़ा उलटफेर, न्यूजीलैंड को 84 रनों से हराया…
टी-20 के इस जोरदार मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए लेकिन पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 75 रन ही बना सकी.
Journalist India Sports Desk : NZ vs AFG T20 : टी-20 ( T-20 World Cup 2024 ) वर्ल्ड कप 2024 के 14वें मुकाबले में न्यूजीलैंड और अफगानिस्तान के बीच बड़ा रोचक मुकाबला खेला गया. गुयाना में खेले गए इस मैच में अफगानिस्तान की टीम ने न्यूजीलैंड को 84 यूजीलैंड के खिलाफ टी20 के इस मुकाबले में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले अफगानितान के कैप्टन राशिद खान ( Rahmanullah Gurbaz Afghanistan) , तेज गेंदबाज फजलहक फारूकी, बल्लेबाजी में अपने बल्ले से जौहर बिखरने वाले सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह का सबसे बड़ा योगदान रहा. न्यूजीलैंड के खिलाफ खेलते हुए सलामी बल्लेबाज रहमानुल्लाह गुरबाज ( Afghanistan Rahmanullah Gurbaz ) ने 56 गेंदों में 80 रनों की शानदार पारी खेली जिसमें उन्हेंने 5 चौके और 5 छक्के जड़े. राशिद औऱ फारूकी ( Afghanistan bowlers Rashid and Farooqi ) ने जबरदस्त गैंदबाजी करते हुए मात्र चार-चार ओवरों में 17-17 रन देते हुए 4-4 विकेट झटके, ये कारनाम राशिद ने 4 ओवरों में तो फारूकी ने 3 ओवर 2 गैंदों में किया. आपको बता दें कि ये तीनों खिलाड़ी आईपीएल में गुजरात, हैदराबाद और कोलकाता को की टीम से खलते हैं. टी-20 के इस जोरदार मुकाबले में अफगानिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए लेकिन पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की पूरी टीम मात्र 75 रन ही बना सकी.