पीएम मोदी कल लेंगे मंत्री पद की शपथ, दिल्ली पुलिस ने बढ़ाई दिल्ली की सुरक्षा

नरेन्द्र मोदी कल तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने जा रहे हैं, एनडीए गठबंधन की सरकार में नरेन्द्र मोदी के साथ कई मंत्री भी मंत्री पद की शपथ लेंगे...

Journalist India : Modi Oath Ceremony Live : नरेंद्र मोदी कल रविवार 9 जून 2024 को तीसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने वाले हैं, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू शाम 7 बजकर 15 मिनट पर राष्ट्रपति भवन में नरेन्द्र मोदी को प्रधानमंत्री तो बाकी मंत्रियों को मंत्री पद की शपथ दिलाएंगी. मोदी के शपथ समारोह से पहले दिल्ली-एनसीआर की सुरक्षा बढ़ा दी गई है, साथ ही धारा 144 भी लागू कर दी गई है, देश भर से दिल्ली पहुंचे सांसदों को देखते हुए और सरकार के शपथ समारोह को देखते हुए शहर को नो फ्लाई-जोन भी घोषित कर दिया है. दिल्ली पुलिस इस इवेंट के लिए चौकन्नी हो गई है औऱ उसने राष्ट्रपती भवन की पूरी तरह से छानबीन की है. सपथ समारोह में किसी तरह का खलल न पड़े इसके लिए राष्ट्रपति भवन की सुरक्षा करने के लिए अर्धसैनिक बलों की 5 कंपनियां, NSG कमांडो, ड्रोन और स्नाइपर को तैनात किया गया है. 18वीं लोकसभा चुनाव में एनडीए को पूर्ण बहुमत मिला है. जिसके बाद एनडीए ने पीएम मोदी को प्रधानमंत्री के लिए अपना समर्थन देते हुए तीसरे कार्यकाल के लिए उनका नाम आगे किया है और कल पीएम मोदी पीएम पद की पथ ग्रहण करेंगे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.