वीकेंड का वार के बाद Bigg Boss के घर में आएगा नया तूफान, देखने के लिए मिलेगा ड्रामा का तगड़ा डोज…

Bigg Boss 18 : वीकेंड का वार के बाद रियलिटी चेक मिलने से कंटेस्टेंट्स के व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिला है। बता दें, कि टास्क के दौरान, शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर मेहरा को डिच कर विवियन डीसेना का साथ दिया।

Bigg Boss 18 : बिग बॉस का माहौल आए दिन और ज्यादा दिलचस्प होता जा रहा है, और घर में प्रतियोगियों के असली चेहरे सामने आ रहे हैं। वीकेंड का वार के बाद रियलिटी चेक मिलने से कंटेस्टेंट्स के व्यवहार में काफी बदलाव देखने को मिला है। आने वाले एपिसोड के प्रोमो में एक और धमाकेदार ड्रामा देखने को मिलेगा।

टास्क के दौरान, शिल्पा शिरोडकर ने करणवीर मेहरा को डिच कर विवियन डीसेना का साथ दिया। इस फैसले ने करणवीर को नाराज कर दिया, जिसके बाद शिल्पा और करणवीर के बीच बहस छिड़ गई। करणवीर ने शिल्पा पर आरोप लगाते हुए कहा कि वह बार-बार पक्षपात कर रही हैं। उन्होंने शिल्पा के फैसले को लेकर कहा, आपने अपने एक बेटे (विवियन) को बचाने के लिए दूसरे बेटे (करणवीर) की बलि चढ़ा दी।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by ColorsTV (@colorstv)

झगड़े में रजत दलाल ने भी ली एंट्री

इस झगड़े में रजत दलाल ने भी एंट्री ली, और उनकी करणवीर से तीखी बहस हो गई। करणवीर ने रजत पर तंज कसते हुए कहा कि वह हमेशा ऐसी बातें करते हैं जिनसे विवाद पैदा होता है। बहस के दौरान करणवीर ने रजत की जेल जाने की बात उठाई, जिससे रजत असहज हो गए। उन्होंने पलटवार करते हुए करणवीर की पर्सनल लाइफ पर सवाल उठाने की कोशिश की।

सोशल मीडिया पर इस प्रोमो के बाद फैंस ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं। कुछ ने करणवीर के साहस की तारीफ की, तो कुछ रजत के पक्ष में खड़े नजर आए। कई प्रशंसकों का कहना है कि करणवीर का यह नया रूप शो को और भी दिलचस्प बना रहा है। क्या शो का यह विवाद घर के समीकरण बदल देगा? यह देखने के लिए दर्शकों को एपिसोड का इंतजार रहेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.