संभल में होगा भगवान विष्णु का 10वां अवतार… CM Yogi के बयान पर गूंजा सदन
CM Yogi Adityanath : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। साथ ही सीएम योगी ने कहा कि हमारे शास्त्रों और पुराणों में यह कहा गया है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा।
CM Yogi Adityanath : उत्तर प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र में सोमवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने संभल हिंसा के मुद्दे पर समाजवादी पार्टी को आड़े हाथों लिया। नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय के सवाल का जवाब देते हुए सीएम योगी ने कहा कि बाबरनामा में भी इस बात का जिक्र है कि हरिहर मंदिर को तोड़कर वहां एक ढांचा खड़ा किया गया। साथ ही उन्होंने कहा कि हमारे शास्त्रों और पुराणों में यह कहा गया है कि भगवान विष्णु का दसवां अवतार संभल में ही होगा।
जुमे की तकरीरों से माहौल खराब
मुख्यमंत्री ने बताया कि न्यायालय के निर्देश पर जिलाधिकारी ने मंदिर का सर्वे पूरा कराया, लेकिन जुमे की नमाज के दौरान दी गई तकरीरों के बाद माहौल बिगड़ गया। सीएम योगी ने यह भी कहा कि इस घटना की जांच के लिए जल्द ही एक न्यायिक आयोग का गठन किया जाएगा, जिसकी रिपोर्ट विधानसभा में प्रस्तुत की जाएगी।
दंगों में आई कमी का जिक्र
CM Yogi ने आंकड़ों का हवाला देते हुए कहा कि 2017 के बाद से प्रदेश में सांप्रदायिक मामलों में 97% की कमी आई है। उन्होंने अखिलेश यादव के कार्यकाल का जिक्र करते हुए बताया कि 2012 से 2017 के बीच प्रदेश में 815 सांप्रदायिक दंगे हुए, जिनमें 192 लोगों की मौत हुई।
मुख्यमंत्री ने कहा कि पश्चिम भारत में लोग आमतौर पर ‘राम-राम’ का अभिवादन करते हैं। यह हमारी परंपरा का हिस्सा है और अंतिम यात्रा में भी ‘राम-राम सत्य है’ कहा जाता है। उन्होंने सवाल उठाया कि ‘जय श्री राम’ कहने को चिढ़ाने वाला क्यों माना जा रहा है।
संभल हिंसा पर सीएम योगी ने सख्त रुख अपनाते हुए कहा कि माहौल खराब करने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। जांच के बाद दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन किसी भी निर्दोष व्यक्ति को सजा नहीं मिलेगी।
मुख्यमंत्री ने कुंदरकी में हुए उपचुनाव का जिक्र करते हुए विपक्ष पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि वहां की जीत को वोट की लूट कहना लोकतंत्र का अपमान है। उन्होंने विपक्ष के उम्मीदवार की जमानत जब्त होने का भी उल्लेख किया।