Priyanka Gandhi oath: राहुल गांधी ने फोटो खींची, खड़गे ने दिया आशीर्वाद…देखिए संसद में प्रियंका गांधी का पहला दिन

parliament session live: Priyanka Gandhi Vadra oath ceremony viral photos

Priyanka Gandhi Oath Ceremony In Parliament: अब से संसद में आपको गांधी परिवार के 3 सदस्य नजर आएंगे. आखिरकार वायनाड की सांसद के तौर पर प्रियंका गांधी ने शपथ ले ली है और इसकी के साथ अब संसद में नेता प्रतिपक्ष के तौर पर राहुल गांधी, वायनाड की सांसद के तौर पर प्रियंका गांधी और राज्यसभा सांसद के तौर पर सोनिया गांधी नजर आएंगी. ये पहला मौका है, जब गांधी परिवार के 3 सदस्य एक साथ संसद में दिखेंगे.

इस खास पल को कांग्रेस के सांसद और प्रियंका गांधी के भाई राहुल गांधी ने अपने तरीके से सेलिब्रेट किया. सबसे पहले आपको दिखाते हैं, प्रियंका गांधी के शपथ ग्रहण का वो वीडियो.जिसमें वो संविधान की लाल किताब हाथ में लिए शपथ ग्रहण करती दिखी…इस खास मौके पर वो केरल की पारंपरिक साड़ी ‘कासवु’ साड़ी में नजर आईं

 

priyanka-gandhi-oath- journalist india
priyanka-gandhi-oath- journalist india

 

वहीं, शपथ ग्रहण से पहले राहुल गांधी ने प्रियंका गांधी की तस्वीर खींचकर उनका स्वागत किया. कांग्रेस ने अपने आधिकारिक X हैंडल पर इसका एक वीडियो भी शेयर किया है और लिखा है कि Proud Brother

priyanka-rahul-rahul-in-sansad- journalist india
priyanka-rahul-rahul-in-sansad- journalist india

सौ. Congress X Handle

इसके साथ ही कांग्रेस के आधिकारिक X हैंडल पर एक और तस्वीर भी शेयर की गई है. जिसमें प्रियंका गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जन खड़गे के साथ नजर आ रही हैं.खड़गे उन्हें आशीर्वाद देते दिख रहे हैं.

इस ट्वीट में लिखा गया है कि-

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा ने सांसद पद की शपथ के बाद कांग्रेस अध्यक्ष खगड़े से मुलाकात कर उनका मार्गदर्शन और आशीर्वाद लिया।

Priyanka gandhi with kharge- journalist india
Priyanka Gandhi with kharge- journalist india

 

राहुल और प्रियंका गांधी की संसद भवन के अंदर की एक और तस्वीर सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है…ये तस्वीर भी कांग्रेस ने अपने हैंडल से शेयर की है और लिखा है कि-

𝐎𝐟 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞, 𝐁𝐲 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞, 𝐅𝐨𝐫 𝐓𝐡𝐞 𝐏𝐞𝐨𝐩𝐥𝐞

Rahul Gandhi along with Priyanka gandhi in parliament today
Rahul Gandhi along with Priyanka gandhi in parliament today.

 

बता दें कि प्रियंका गांधी ने शपथ ग्रहण समारोह से पहले आयोजित कांग्रेस संसदीय बैठक में भी भाग लिया. वह अपनी मां और राज्यसभा सांसद सोनिया गांधी के साथ संसद पहुंचीं. शपथ लेने से पहले प्रियंका गांधी ने कहा, “मैं बहुत खुश हूं.” प्रियंका गांधी वाड्रा की उस नई पारी को आप कैसे देखते हैं…जर्नलिस्ट इंडिया के साथ शेयर करें अपने मन की बात.

Leave A Reply

Your email address will not be published.