1 जुलाई से देश में बदले कई नियम, तीन नए कानून भी लागू

1 जुलाई से देश में तीन नए कानून लागू हो गए हैं साथ ही कई नए नियम भी बदले हैं, महंगाई को लेकर भी कई बदलाव हुए हैं, जिसके बाद अब आपकी जेब पर इसका सीधा असर पड़ने वाला है.

1 जुलाई से देश में कई सारे बदलाव हुए हैं, वैसे तो जुलाई के महीने को आर्थिक बदलावों से भरा माना जाता है. 1 जुलाई से देश भर में कई नए नियम लागू हो गए हैं. जिसमें तीन नए कानून लागू हो गए हैं, बैंकिंग के नियमों में बदलाव के साथ इनकम टैक्स रिटर्न, तेलों के दामों में बदलाव, सिमकार्ड को लेकर कई सारे बदलाव हुए हैं

अब आपके सिम कार्ड से जुड़े बदलाव हुए हैं जिससे आपकी जेब ढीली हो जाएगी (Sim Card New Rules)

1 जुलाई से सिम कार्ड संबंधित नियमों में बड़े बदलाव है गए हैं। TRAI ने ग्राहकों की सुरक्षा को देखते हुए नियमों में बदलाव करने का फैसला लिया है। अब मोबाइल पोर्टेबिलिटी यानी किसी भी कंपनी के नंबर को दूसरी कंपनी के नंबर में आसानी से पोर्ट नहीं कियाजा सकेगा, जिसको लेकर MNP नियम में बड़े बदलाव किए जा रहे हैं। साथ ही पुराने सिम के खो जाने या फिर डैमैज सिम कार्ड या फिर चोरी हो जाने पर ग्राहक को नए सिम के लिए अब पहले से ज्यादा इंतजार करना होगा। पहले हाथों हाथ स्टोर से नया सिम कार्ड मिल जाता था, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा अब आपको 7 से अधिक दिनों तक इसका इंतजार करना पड़ सकता है क्योकिं इसका लॉकिंग पीरियड बढ़ा दिया गया है।

अब पहले से 30 प्रतिशत महंगे हो जाएंगे मोबाईल फोन रिजार्ज

सिम नियमों में बदलाव के साथ ही अब Jio, Airtel, Vodafone जियो, एयरटेल और वोडाफोन-आईडिया जैसे मोबाईल कंपनियों के रिचार्ज प्लान महंगे कर दिए हैं। जो कि तीन जुलाई से लागू होंगी.

तेल के दामों में बदलाव किए गए हैं

1 जुलाई से पेट्रोल-डीजल के दामों के साथ ही घरेलू औऱ कमर्शियल गैस सिलेंडरों के दामों पर भी समीक्षा बदलाव किए गए हैं, जिसके बाद अब आगे नई कीमतें तय की जाएगी. जिससे आपको महंगाई का सामना करना पड़ सकता है.

देश को मिले तीन महत्वपूण कानून

1 जुलाई से देश को तीन नए कानून मिल गए हैं, जिसके बाद अब अंग्रेजों के बनाए कानूनों से देश को मुक्ति मिल जाएगी, कहा जा रहा है कि अब तारीख पर तारीख वाली पुरानी कहावतें नहीं चलेंगी औऱ अब फटाफट न्याय मिलेगा.

Leave A Reply

Your email address will not be published.