Lawrence Bishnoi T-Shirt Controversy: गैगस्टरों की टी-शर्ट बेचना Meesho- Flipkart को भारी पड़ा, पढ़िए-पूरा मामला?

lawrence bishnoi and durlabh kashyap t shirt controversy meesho and flipkart on backfoot

Lawrence Bishnoi T-Shirt Controversy: लॉरेंस बिश्नोई की तस्वीर वाली टी-शर्ट पर बवाल मचा हुआ है। Meesho और फ्लिपकार्ट पर लोगों का गुस्सा फूट पड़ा है।  लोग कह रहे हैं कि गैंगस्टरों का गुणगान बंद करो! दरअसल, इन दिनों एक नाम बार-बार हेडलाइंस बन जा रहा है, नाम है लॉरेंस बिश्नोई, जो कोई हीरो या समाजसेवी नहीं, बल्कि एक गैंगस्टर है, लेकिन इसी गैंगस्टर की फोटो वाली टी-शर्ट पॉपुलर ई-कॉमर्स वेबसाइट मीशो और फ्लिपकार्ट धड़ल्ले से बेच रहे थे. लोगों की नजर पड़ी तो बवाल खड़ा हो गया, जिसके बाद ये दोनों ई-कॉमर्स वेबसाइट बैकफुट पर नजर आने लगीं। बवाल बढ़ता देख मीशो ने इस पूरे विवाद पर एक आधिकारिक बयान भी जारीकिया है। मीशों ने एक अधिकारी ने कहा-

हमने कार्रवाई करते हुए इस प्रोडक्ट को वेबसाइट और ऐप से हटा दिया है. हम अपने सभी यूजर्स के लिए एक सुरक्षित और विश्वसनीय शॉपिंग प्लेटफॉर्म प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है.

दरअसल, 4 नवंबर को फिल्म निर्माता आलीशान जाफरी ने लॉरेंस की तस्वीर वाली टी-शर्ट की बिक्री को लेकर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर सवाल उठाए थे…उन्होंने इसे देश में ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का उदाहरण बताया था…उन्होंने अपने इस पोस्ट में ऑनलाइन बेची जा रहीं लॉरेंस की फोटो वाली टीशर्ट की तस्वीर शेयर करते हुए लिखा था कि

“लोग @Meesho_Official और Teeshopper जैसे प्लेटफॉर्म पर गैंगस्टर की तस्वीर वाला सामान बेच रहे हैं. ये भारत के लेटेस्ट ऑनलाइन रेडिकलाइजेशन का सिर्फ एक उदाहरण है.”

बता दें कि मीशो पर बच्चों के लिए बिकने वाली टी-शर्ट की कीमत 211 रुपये और मेन्स टी-शर्ट की कीमत 168 रुपये बताई गई. इतना ही नही, जाफरी ने एक और पोस्ट किया..जिसमें उन्होंने लिखा-

 

लॉरेंस के अलावा आप दुर्लभ कश्यप की टी-शर्ट भी खरीद सकते हैं।

कौन है दुर्लभ कश्यप?

  • दुर्लभ कश्यप उज्जैन का गैंगस्टर था।
  • 16 साल की उम्र में उसने अपराध की दुनिया कदम रखा।
  •  2020 को कुख्यात बदमाश दुर्लभ कश्यप की गैंगवॉर में मौत हो गई।

 

कौन है लॉरेंस बिश्नोई?

वहीं, अगर बात लॉरेंस बिश्नोई की करें, तो वो इस वक्त गुजरात की साबरमती जेल में बंद है।

  • लॉरेंस विश्नोई अंडरवर्ल्ड का जाना-माना नाम है।
  • उसपर देशभर में फिरोती और मर्डर के बहुत से मामले दर्ज
  • एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की हत्या की जिम्मेदारी भी लॉरेंस विश्नोई ग्रुप ने ली है।
  •  20022 में पंजाबी सिंगर सिद्दू मूसेवाला की हत्या में बिश्नोई गैंग का हाथ था।

 

ऐसे में लोगों लॉरेंस और दुर्लभ जैसे गैंगस्टरों की फोटो वाली टीशर्ट यूं खुलेआम बेचना कई सवाल खड़े करता है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.