आपके आभूषणों पर किसकी नजरें हैं ? क्या है आपके घर में रखे सोने की कीमत ? जानिए कवर स्टोरी में
2024-25 के बजट में सोने के गहनों की खरीद फरोख्त पर सरकार ने लगाया टैक्स तो विरोध में देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता ने भी पूंजिपतियों के नाम बजट पेश कर दिया, आखिर क्या है इस बजट में ? सोने के आभूषणों पर क्या इनकी मांग से आप सहमत हैं ? अगर हां तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें.अगर आप सहमत नहीं भी हैं तो भी अपनी राय कमेंट बॉक्स में लिखें क्योंकि आपकी राय ही आगे की दशा और दिशा तय करेगी. तो आइए जानते हैं आखिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन के बजट के विरोध में इस बजट का मजनून क्या है.
Gold Storage Rule : देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन ने 2024-25 के बजट में सोने के गहनों पर खरीद फरोख्त को लेकर टैक्स का जो प्रावधान रखा है उसमें देश की आम जनता को किसी मुसीबत के समय अपने गहने बेचने पर भारी भरकम टैक्स अदा करना होगा, जिससे खरीदे गए दामों से कहीं कम दामों पर उसे बेचना पड़ेगा, जो कि आम जनता के लिए काफी नुकसान देह होगा. जबकि जमाखोरों और अधिक मात्रा में सोना खरीदने और बेचने वाले फायदे में रहेंगे.
विरोध में देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता संजय कनौजिया ने पूजिंपतियों के लिए पेश किया बजट.
ऐसे में इस बजट के विरोध में देहरादून के सामाजिक कार्यकर्ता संजय कनौजिया ने भी देश के पूंजिपतियों के नाम एक पजट पेश किया है. संजय कन्नौनिया ने मांग की है कि सोने के गहनों की खरीद फरोख्त पर लगने वाले टैक्स को खत्म कर उसे टैक्स मुक्त किया जाना चाहिए. सामाजिक कार्यकर्ता औऱ जनहित मुद्दो पर काम करने वाले संजय कन्नौजिया ने इसके लिए एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन बी किया जहां उन्होंने मीडिया को अपने मुद्दे समझआए.
आखिर क्या है संजय कनौजिया की मांग?
संयज कन्नौजिया का कहना है कि 2024-25 के बजट में माननीय वित्तमंत्री द्वारा सोने के ऊपर सोना बेचने पर 12.5 प्रतिशत का कर वसूलना जाएगा जो कि 140 करोड़ जनता के हित में नहीं है और न ही न्यायसंगत है. इसके विपरीत जनता के सहयोग से जनता के हित में एक बजट का प्रारूप तैयार किया गया है जो कि निम्न प्रकार है.
1 . यदि कोई भी आम नागरिक अपने घरेलू आभूषण विक्रय करे तो उसे टैक्स मुक्त रखा जाए
- यदि कोई व्यक्ति 100 ग्राम सोना बेचे तो उसपर 3 प्रतिशत चार्ज किया जाए
- जो व्यक्ति 200 ग्राम से 500 ग्राम तक सोना बेचना चाहे तो उस पर 5 प्रतिशत टैक्स लगाया जाए.
- 500 ग्राम से 1000 ग्राम तक सोना बेचने पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाए
- 500 ग्राम से 1000 ग्राम तक सोना बेचने पर 10 प्रतिशत का टैक्स लगाया जाए
- 1001 ग्राम से 5000 ग्राम तक 20 प्रतिशत
- 5001 ग्राम से 10000 ग्राम तक 35 प्रतिशत
100001 ग्राम से ऊपर कितना भी ज्यादा सोना बेचने पर उस पर 50 प्रतिशत की दर से टैक्स लगाए जाने की मांग रखी है.
दिल्ली में किस-किस को भेजी कई है प्रारूप की कॉपी.
इस पूरे प्रारूप की कॉपी 3 अगस्त को डाक द्वारा दिल्ली भेजी गई है जिसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, वित्त मंत्री, रक्षा मंत्री, गृह मंत्री, लोकसभा अध्यक्ष, राज्यसभा अध्यक्ष, नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी को ये पत्र भेजा गया है और उनसे इस विषय पर जल्द से जल्द निर्णय लेने को कहा कगा है. इस बारे में जब जर्नलिस्ट इंडिया ने उनसे बात की तो उन्होंने कई आरोप लगाए जसका इंटरव्यू उपर वीडियो में आप देख और सुन सकते हैं. संयज कन्नौजिया ने कहा कि अगर सरकार इस पर कोई संज्ञान नहीं लेती है तो उन्हें मजबूरन कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ेगा. जिससे कि इस मुद्दे पर जनता को न्याय दिलाया जा सकें. अगर संजय कनौनिया की मांग आपको जायज लगती है तो कमेंट बॉक्स में अपनी राय जरूर दें.