इजरायल के हमले में बाल-बाल बचे ABP न्यूज़ के रिपोर्टर, लेबनान की राजधानी बेरूत से जगविंदर पटियाल कर रहे थे रिपोर्टिंग

इस समय दुनिया भर की मीडिया लेबनान में मौजूद है, वो वहां से जंग के हर एक मुवमेंट को दुनिया को दिखा रहे हैं. ऐसे में रिपोर्टिंग करना खुद के लिए किसी बड़े खतरे को दावत देने जैसा होता है. ऐसी ही एक घटना घटी ABP न्यूज़ के सीनियर जर्नलिस्ट जगविंदर पटियाल के साथ. इजरायली हमलों के बीच ABP न्यूज़ के सीनियर जर्नलिस्ट जगविंदर पटियाल के साथ क्या हुआ जर्नलिस्ट इंडिया की ये रिपोर्ट देखिए

ABP News Reporter Jagwinder Patial narrowly escaped the Israeli attack in Lebanon
ABP News Reporter Jagwinder Patial narrowly escaped the Israeli attack in Lebanon

Israeli attack in Lebanon News : लेबनान पर इजरायल के हमले जारी हैं. इजरायल ने लेबनान के कई हिस्सों को तबाह कर दिया है, इजरायल लेबनान में हिजबुल्लाह के ठिकानों को चुन चुन कर मार रहा है ऐसे में पूरी दुनिया की मीडिया इस वॉर को कवर करने के लिए वहां गई हुई है, भारत से भी कई जर्नलिस्ट लेबनान गए हैं. ABP न्यूज़ के जाने-माने जर्नलिस्ट जगविंदर पटियाल भी लेबनान में वॉर रिपोर्टिंग करने गए हैं इसी रिपोर्टिंग के दौरान जगविंदर पटियाल जब इजरायली हमलों में धवस्त हुए लेबनान की राजधानी बेरूत में एक इमारत को दिखा रहे थे उसी दौरान उनके करीब एक विस्फोट हुआ जिसमें जगविंदर पटियाल और उनका कैमरामैन बाल बाल बचते हुए दिखाई दे रहे हैं, इस हमले के दौरान हालांकि उन्हें कोई चोट नहीं लगी. वो पूरी तरह से सुरक्षित हैं. इस खबर को ABP न्यूज़ ने भी दिखाते हुए इसका वीडियो सोशल मीडिया में शेयर किया है.

Jagwinder Patial narrowly escaped the Israeli attack in Lebanon news
Jagwinder Patial narrowly escaped the Israeli attack in Lebanon news

ABP न्यूज़ के अनुसार जगविंदर पटियाल उसी बिल्डिंग के पास रिपोर्टिंग कर रहे थे, जिस बिल्डिंग में हिजबुल्लाह के समर्थक सुबह के समय मीटिंग करते थे. इजरायली हमले में आस-पास की सारी बिल्डिंगें पूरी तरह से ध्वस्त हो गई हैं. जगविंदर पटियाल वहीं जर्नलिस्ट हैं जिन्होंने कुछ समय पहले गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का इंटरव्यू दिखाकर देश और दुनिया भर में सनसनी मचा दी थी. कुछ समय पहले तक जगविंदर पटियाल ABP न्यूज पर पब्लिक इंटरेस्ट नाम के शो को होस्ट कर रहे थे.

Leave A Reply

Your email address will not be published.