जम्मू-कश्मीर आतंकी हमले में शहीद पाचों जवान देवभूमि उत्तराखंड से, पूरे राज्य में शोक की लहर

सोमवार देर रात जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सेना की एक टुकड़ी पर अचानक आतंकी हमला हो जाता है, इस हमले में शहीद सभी पांचों जवान उत्तराखंड से हैं, इस खबर के बाद उत्तराखंड शोक में डूबा है, शोकाकुल सीएम धामी ने देहरादून में जवानों को श्रद्धाजली दी.

Kathua terror attack 5 soldiers martyred in
Kathua terror attack 5 soldiers martyred in

 

5 soldiers martyred in Kathua terror attack are from Uttarakhand : जम्मू-कश्मीर में पिछले कई दिनों में आतंकी हमले बढ़ गए हैं, आतंकी लगातार जम्मू-कश्मीर में योजनाबद्ध तरीके से आतंकी हमले कर रहे हैं. सोमवार 8 जुलाई की देर रात कठुआ जिले के माचेड़ इलाके से गुजर रही सेना की एक ट्रक पर आतंकियों ने घात लगाकर हमला कर दिया। पहले से छिपे घातलगाए आतंकियों ने सेना के ट्रक के आते ही उसपर हमला कर दिया। इस भीषण आतंकी हमले में 5 जवान शहीद हो गए। ये पांचों जवान उत्तराखंड के हैं जिनमें से सूबेदार आनंद सिंह, नायक विनोद सिंह, हवलदार कमल सिंह, राइफलमैन आदर्श नेगी और राइफलमैन अनुज नेगी शहीद हो गए।

Pushkar-singh-Dhami-twit
Pushkar-singh-Dhami-twit

उत्तराखंड के सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जताया दुख

इस हादसे की खबर मिलते ही पूरे राज्य में सोक में डूब गया है, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जवानों की शरहादत पर दुख जताते हुए कहा है कि हमारे पांच वीर-जवान वीरगति को प्राप्त हो गए, हमने भाई और बेटा भी खोया है, ये अत्यंत पीड़ा का क्षण है सीएम धामी ने इस हमले को कायरतापूर्ण हमला बताते हुए आतंकियों को उनके किए की सजा और पनाह देने वालों को परिणाम भुगतने की धमकी दी है.

सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि
सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सीएम धामी ने दी शहीदों को श्रद्धांजलि

सीएम धामी ने देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पर शहीदों के पार्थिव शरीर पर पुष्प चढ़ाकर उन्हें श्रद्धांजलि दी, सेना के शहीद जवानों का पार्थिव शरीर देहरादून पहुंचते ही वहां लोगों का जनशैलाब उमड़ पड़ा. इस दौरान वहां उत्तराखंड के पूर्व सीएम व इस बार हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, गणेश जोशी,  कैबिनेट मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक बृज भूषण गैरोला, डीएम, एसएसपी ने भी सभी पांचों जवानों को श्रद्धांजलि दी.

कठुआ आतंकी सर्च ऑपरेशन
कठुआ आतंकी सर्च ऑपरेशन
जम्मू-कश्मीर-आतंकी-हमला
जम्मू-कश्मीर-आतंकी-हमला

जमीन और आसमान से आतंकियों का सर्च ऑपरेशन जारी

इस आतंकी हमले के बाद से ही कठुआ और उसके आसपास के इलाकों में आतंकवादियों के धरपकड़ के लिए व्यापक जॉइंट सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है। आतंकियों को जमीन औऱ आसमान से खोजा जा रहा है, जसमें खोजी कुत्तों के साथ मेटल डिटेक्टर की सहायता ली जा रही है। कठुआ क्षेत्र में घने जंगल होने के चलते आतंकी फिलहाल बचने में कामयाब हो रहे हैं, ज्वाइंट ऑपरेशन में सेना, पुलिस और सीआरपीएफ लगातार इलाके की घेराबंदी कर आतंकियों को तलाश रहे हैं.

Leave A Reply

Your email address will not be published.