घर में क्या है योगदान…. Vivian Dsena ने चुम दरांग पर उठाए कई सवाल, करणवीर भी आए निशाने पर

Bigg Boss 18 : शो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी अक्सर सुर्खियां बटोरती है। दर्शकों को इनके बीच एक खास रिश्ता नजर आता है, लेकिन चुम अपने 10 साल पुराने....

Bigg Boss 18 : बिग बॉस 18 अपने फिनाले की ओर तेजी से बढ़ रहा है, और इस बढ़ते दबाव का असर घरवालों पर साफ दिख रहा है। हाल ही में वीकेंड का वार एपिसोड में दिग्विजय राठी के बाद यामिनी मल्होत्रा और एडिन रोज को घर से बेघर कर दिया गया। दिग्विजय के एविक्शन के दौरान हुए रैंकिंग टास्क को लेकर अब भी घरवालों के बीच बहस जारी है। इसी क्रम में विवियन डीसेना ने करणवीर मेहरा की करीबी दोस्त चुम दरांग के शो में योगदान पर सवाल खड़े किए हैं।

विवियन और चुम के बीच तीखी बहस

शो में करणवीर मेहरा और चुम दरांग की जोड़ी अक्सर सुर्खियां बटोरती है। दर्शकों को इनके बीच एक खास रिश्ता नजर आता है, लेकिन चुम अपने 10 साल पुराने रिलेशनशिप के चलते करणवीर के प्रति अपनी भावनाओं को लेकर असमंजस में हैं। हाल ही में जियो सिनेमा के एक्स अकाउंट पर एक प्रोमो शेयर किया गया, जिसमें विवियन और चुम के बीच तीखी बहस को दिखाया गया है।

प्रोमो में विवियन ने चुम से पूछा कि घर में सबसे ऊपर कौन सा कंटेस्टेंट है। इसके जवाब में चुम ने करणवीर मेहरा का नाम लिया और कहा कि वह खुद को करण से एक रैंक नीचे मानती हैं। चुम का कहना था, “अगर करण नंबर 1 पर हैं, तो मैं नंबर 2 पर हूं। मेरी रैंकिंग करण के बाद होगी।”

इस पर विवियन ने चुम के नजरिए पर सवाल उठाते हुए कहा, “किसी इंसान की पर्सनालिटी व्यक्तिगत होनी चाहिए या फिर किसी और के मुकाबले में आधारित? अगर आप खुद को नंबर 4 पर योगदान के आधार पर रखती हैं, तो आपने शो में क्या कंट्रीब्यूशन दिया है?” चुम ने भी पलटवार करते हुए विवियन पर निशाना साध दिया।

प्रोमो के मुताबिक, विवियन का कहना है कि उन्हें अपने योगदान की पूरी जानकारी है। दोनों के बीच की यह बहस आने वाले दिनों में और भी बड़ा विवाद खड़ा कर सकती है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.