Election 2024 : यूपी से महाराष्ट्र तक चुनावी सरगर्मी तेज…. इन राज्यों में इन सीटों पर मुकाबला आज
Election 2024 : पहले 14 नवंबर को तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर मतदान होना था, लेकिन त्योहारों के चलते चुनाव आयोग ने तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी। ऐसे में आज सभी उपचुनाव एक साथ हो रहे हैं।
Election 2024 : चार राज्यों की 15 विधानसभा सीटों और महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर आज उपचुनाव हो रहे हैं। मतदान सुबह 7 बजे से शुरू होकर शाम 6 बजे तक चलेगा। इसमें उत्तर प्रदेश की 9, पंजाब की 4, केरल और उत्तराखंड की 1-1 विधानसभा सीटें शामिल हैं, जबकि महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट पर भी वोट डाले जा रहे हैं।
इन 15 विधानसभा सीटों में से 13 सीटें विधायकों के सांसद बनने के कारण खाली हुई थीं, जबकि एक सीट एक नेता के निधन और एक सीट नेता के जेल जाने से खाली हुई। इन सीटों पर भाजपा, कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के पास पहले 4-4 सीटें थीं, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP), राष्ट्रीय लोकदल (RLD) और निषाद पार्टी के पास 1-1 सीट थी।
लोकसभा सीट पर मुकाबला
महाराष्ट्र की नांदेड़ लोकसभा सीट कांग्रेस सांसद वसंतराव चव्हाण के निधन के कारण खाली हुई है। उनका अगस्त 2024 में निधन हो गया था। कांग्रेस ने इस सीट पर उनके बेटे रवींद्र चव्हाण को उम्मीदवार बनाया है, जबकि भाजपा ने डॉ. संतुक हंबार्डे को मैदान में उतारा है।
यूपी में मुकाबला
उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले की करहल विधानसभा सीट पर दिलचस्प मुकाबला देखने को मिल रहा है। यह सीट मुलायम सिंह यादव के परिवार का गढ़ मानी जाती है। यहां से तेज प्रताप यादव चुनाव लड़ रहे हैं, जो मैनपुरी से सांसद रह चुके हैं। यह सीट अखिलेश यादव के कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद बनने के बाद खाली हुई थी।
बीजेपी ने इस सीट पर तेज प्रताप के मुकाबले में अखिलेश यादव के बहनोई अनुजेश यादव को उम्मीदवार बनाया है, जिससे मुकाबला और रोमांचक हो गया है।
उत्तर प्रदेश में इन 9 सीटों पर उपचुनाव हो रहा है
करहल (मैनपुरी)
सीसामऊ (कानपुर)
कटेहरी (अंबेडकरनगर)
कुंदरकी (मुरादाबाद)
मीरापुर (मुजफ्फरनगर)
गाजियाबाद
फूलपुर (प्रयागराज)
खैर (अलीगढ़)
मझवां (मिर्जापुर)
पंजाब की इन 4 सीटों पर उपचुनाव?
गिद्दड़बाहा (मुक्तसर)
डेरा बाबा नानक (गुरदासपुर)
चब्बेवाल (होशियारपुर)
बरनाला (बरनाला)
केरल
पलक्कड़
उत्तराखंड
केदारनाथ
महाराष्ट्र (लोकसभा सीट)
नांदेड़
तारीख में बदलाव
पहले 14 नवंबर को तीन राज्यों की 14 विधानसभा सीटों पर मतदान होना था, लेकिन त्योहारों के चलते चुनाव आयोग ने तारीख बदलकर 20 नवंबर कर दी। ऐसे में आज सभी उपचुनाव एक साथ हो रहे हैं।