Baramati Chunav Result 2024 : चाचा-भतीजे के बीच बड़ा मुकाबला, अजित पवार ने इतने वोटों से भतीजे युगेंद्र को पछाड़ा
Baramati Chunav Result 2024 :बारामती विधानसभा सीट हमेशा से एनसीपी का गढ़ रही है। 2019 में भी अजित पवार ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला हो रहा है....
Baramati Chunav Result 2024 : महाराष्ट्र के पुणे जिले की बारामती विधानसभा सीट पर उपमुख्यमंत्री अजित पवार और उनके भतीजे युगेंद्र पवार के बीच कांटे की टक्कर है। अजित पवार, जो एनसीपी के एक प्रमुख नेता हैं, अपने भतीजे से बढ़त बनाए हुए हैं। प्रारंभिक रुझानों के अनुसार, 4 राउंड की काउंटिंग के बाद अजित पवार को 35,000 से ज्यादा वोट मिले हैं और वे 15,000 वोटों से आगे चल रहे हैं, जबकि युगेंद्र पवार को 20,000 वोट मिले हैं।
एनसीपी का गढ़ रही बारामती
बारामती विधानसभा सीट हमेशा से एनसीपी का गढ़ रही है। 2019 में भी अजित पवार ने इस सीट पर जीत दर्ज की थी। इस बार चाचा और भतीजे के बीच मुकाबला हो रहा है, जिसमें अजित पवार एनसीपी के उम्मीदवार हैं, जबकि युगेंद्र पवार भी शरद पवार की एनसीपी से ही मैदान में हैं।
कई पोस्टर्स भी लगे
बारामती में कई पोस्टर्स भी लगे हैं, जिनमें लिखा है कि राज्य के अगले मुख्यमंत्री अजित पवार होंगे। यह पोस्टर उस समय लगे हैं, जब राज्य में अजित पवार के मुख्यमंत्री बनने की संभावनाओं को लेकर चर्चाएं तेज हो रही हैं। पोस्टर्स के माध्यम से यह संकेत दिया जा रहा है कि अजित पवार को पार्टी और समर्थकों द्वारा मुख्यमंत्री पद के लिए प्रमुख दावेदार माना जा रहा है। इन पोस्टर्स में यह भी लिखा है कि अजित पवार का आठवीं बार विधायक चुनकर आने के लिए अभिनंदन किया गया है। अजित पवार, जो महाराष्ट्र में चार बार उपमुख्यमंत्री रह चुके हैं, अपनी मुख्यमंत्री बनने की इच्छा कई बार सार्वजनिक मंचों से जाहिर कर चुके हैं, खासकर चाचा शरद पवार से अलग होने के बाद।