Independence Day 2024 : प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने 11वीं बार दिल्ली के लाल किले से तिरंगा लहराया, पीएम मोदी लाल किले से सबसे ज्यादा बार तिरंगा फैहराने वाले नेताओं में तीसरे स्थान पर खड़े हो गए हैं, इससे पहले 17 बार नेहरू तो 16वीं बार इंदरा गांधी ने लाल किले से तरंगा फहराया, पीएम मोदी ने अपने भाषण में एक बार फिर विकसित भारत 2047 का विजन दिया. पीएम मोदी ने 98 मिनट के अपने लंबे भाषण में सपनों के भारत की तस्वीर सबके सामने पेश की, साथ ही युद्ध लड़ने को बेताब दुनिया भर के देशों को बुद्ध का संदेश भी दिया. पीएम मोदी ने लाल किले से बांग्लादेश और पाकिस्तान का भी जिक्र किया. देश के लिए पीएम मोदी ने अगले 5 सालों में 75 हजार मेडिकल सीटों का भी वादा किया है.