एग्जिट पोल में हरियाणा में कांग्रेस की बनती दिख रही है सरकार, बीजेपी को अब मतगणना का इंतजार
हरियाणा विधानसभा चुनाव के एग्जिट पोल में कांग्रेस सरकार बनाती दिख रही है, इस बार हरियाणा में बीजेपी सत्ता से जाती दिख रही है क्या कहते हैं एग्जिट पोल आपको बताते हैं
हरियाणा विधानसभा चुनाव में इस बार एग्जिट पोल में कांग्रेस को स्पष्ट बहुमत मिलता दिख रहा है, जो एक दशक के हरियाणा की सत्ता में वापसी करती दिख रही है.
किसके एग्जिट पोल में किसे मिलता दिख रहा है स्पस्ट बहुमत?
सी वोटर के सर्वे के एग्जिट पोल में कांग्रेस को 50-58 सीटें मिलती दिख रही हैं जबकि भाजपा को 20-28 सीटें मिलने का अनुमान है,
दैनिक भास्कर के एग्जिट पोल में बीजेपी 15-29 सीटें तो वहीं कांग्रेस को 44-54 सीटें मिलने का अनुमान है.
रिपब्लिक भारत-मैट्रिज के सर्वे में भाजपा को 18 से 24 सीटें तो कांग्रेस को 55-62 सीटें मिलने का अनुमान है. ध्रुव रिसर्च की बात करें तो यहां भी कांग्रेस की सरकार बनती दिख रही है, कांग्रेस को 50-64 तो भाजपा को 22-32 सीटें मिलती दिख रही हैं, इक-डाटांश एग्जिट में कांग्रेस को 50-55 और भाजपा को 20-25 सीटें मिलती दिख रहैं