Haryana Vidhan Sabha Election 2024: कुश्ती के बाद अब राजनीतिक दंगल, विनेश फोगाट और बबीता फोगाट आमने सामने ? किसके कोच बनेंगे ताऊ महावीर ?

हरियाणा में विधानसभा चुनाव अब दिलचस्प मोड़ पर पहुंचते जा रहे हैं, जैसे जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं वैसे-वैसे सीट बंटवारे पर माथापंच्ची जारी है, सभी पार्टियां उसे टिकट देना चाहते हैं जो चुनाव जीत सकें, ऐसे में कांग्रेस की नजरें विनेश फोगाट पर टिकी हैं तो बीजेपी की नजरें बबीता फोगाट पर.

Haryana Vidhan Sabha Election 2024 : हरियाणा में 1 अक्टूबर को विधानसभा के लिए मतदान होना है लेकिन उससे पहले टिकट बटंवारे ने जोर पकड़ लिया है, ऐसे में जिताऊ कंडिडेट की तरफ सभी की नजरें टिकी है, कांग्रेस विनेश फोगाट को मनाने में लगी है तो बीजेपी विनेश फोगाट की काठ ढूंढने में लगी है. ऐसे में बीजेपी विनेश की चचेरी बहन बबीता फोगाट को चर्खी दादरी सीट से चुनावी मैदान में उतारना चाहती है, अब ऐसे में फिलहाल इन दोनों पार्टियों की आस अब विनेश और बबीता फोटाग पर टिकी हैं, खबरें यहां तक हैं कि दोनों पार्टियों की इनसे डील हो चुकी है बस बात फंस रही है  तो सीट को लेकर क्योंकि दोनों बहनों को एक सीट पर लड़ाना परिवार के लिए शुभ संकेत नहीं होंगे. क्योंकि 2019 में बबीता फोगाट ने भाजपा का दामन थामकर पहले ही राजनीति में एंट्री ले ली थीं।

विनेश के स्वागत में रणदीप हुड्डा का पहुंचना किस ओर इसारा करता है?

जब विनेश फोगाट पेरिस ओलंपिक से दिल्ली पहुंची थी तब उनके स्वागत में हरियाणा कांग्रेस के नेता और मुख्यमंत्री पद के दावेदार दीपेंद्र हुड्डा भी एयरपोर्ट पहुंचे थे। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि रणदीप हुड्डा किसी भी हाल में विनेश को अपने पक्ष में करना चाहते हैं

ताऊ का नाम नहीं लेने पर विनेश पर भड़क उठी भी बबीता फोगाट

पिछले दिनों पेरिस से भारत वापस लौटी विनेश फोगाट ने अपनी कुश्ती जर्नी पर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने बचपन से पेरिस ओलंपिक  तक का जिक्र किया था लेकिन उस लैटर में ताऊ महावीर फोगाट का नाम नही लिखने पर बबीता फोगाट ने ने विनेश को सोशल मीडिया पर ही नसीहत देते हुए लताड़ा था. ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि ये राजनीतिक प्रतिस्पर्धा काफी आगे जाने वाली है.

Leave A Reply

Your email address will not be published.