Tesla News : Elon Musk की टेस्ला क्या भारत में कर पाएगी कोई क्रांति?

Tesla News : Tesla ने भारत में अपनी आधिकारिक यात्रा की शुरुआत कर दी है, टेस्ला ने मुंबई में अपना आधिकारिक शोरूम खोल कर भारतीय बाजार में अपनी गाड़ियों को उतार दिया है. लेकिन भारत में टेस्ला की ये यात्रा चुनौतियों और अवसरों से भरी हुई है। अपनी गाड़ी की कीमत के बराबर टैक्स चुका रही Tesla के लिए भारत सरकार ने एक विशेष EV नीति लागू की है, जिससे भविष्य में Tesla का भारत में विस्तार संभव हो सकता है. क्या Elon Musk की यह कंपनी भारत के EV मार्केट में गेम चेंजर साबित होगी?

बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए फॉलो करें.

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.