Dehradun Accident : लेट नाइट पार्टी के बाद काल बनी लॉन्ग ड्राइव…देहरादून सड़क हादसे में 6 छात्रों की दर्दनाक मौत
Dehradun Accident : देहरादून में बीते सोमवार ( 11 नवंबर ) देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई,बताय जा रहा है, कि पार्टी के बाद वे नई इनोवा कार में घूमने निकले थे, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से कार कंट्रोल से बाहर हो गई...
Dehradun Accident : उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीते सोमवार ( 11 नवंबर ) देर रात एक भीषण सड़क दुर्घटना में छह छात्रों की मौत हो गई, जबकि एक छात्र गंभीर रूप से घायल है और अस्पताल में जिंदगी की जंग लड़ रहा है। इस हादसे से पहले का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें सभी सात छात्र एक कमरे में पार्टी करते हुए दिखाई दे रहे हैं।
कंट्रोल से बाहर हो गई कार
बताय जा रहा है, कि पार्टी के बाद वे नई इनोवा कार में घूमने निकले थे, लेकिन तेज रफ्तार की वजह से कार कंट्रोल से बाहर हो गई और ओएनजीसी चौक के पास एक ट्रक से टकरा गई।
काल बनी लॉन्ग ड्राइव
रात करीब डेढ़ बजे हुए इस टक्कर में इनोवा पूरी तरह चकनाचूर हो गई, और कार सवार छह छात्रों ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। हादसे का दृश्य देखने वाले लोग हैरान रह गए, क्योंकि इनोवा बुरी तरह से खत्म हो चुकी थी, और कार में खून से लथपथ शवों की स्थिति बेहद भयावह थी।
इस दुर्घटना में तीन लड़कियों, गुनीत (19), नव्या गोयल (23) और कामाक्षी (20), और तीन लड़कें, कुणाल कुकरेजा (23), अतुल अग्रवाल (24), और ऋषभ जैन (24) की मृत्यु हो गई। इनमें से कुणाल हिमाचल के चंबा का रहने वाला था, जबकि बाकी छात्र देहरादून के निवासी थे। इकलौता जीवित बचे छात्र सिद्धेश अग्रवाल (25) का इलाज सिनर्जी अस्पताल में चल रहा है और उसकी स्थिति गंभीर बताई जा रही है।
सिद्धेश अग्रवाल के मोबाइल में मिला वीडियो
इस हादसे से ठीक पहले का वीडियो सिद्धेश अग्रवाल के मोबाइल में मिला है, जिसमें सभी छात्र खुशी के माहौल में नाचते और गाते हुए दिख रहे हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, हालांकि इसकी आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। हादसे का मुख्य कारण ओवर स्पीडिंग मानी जा रही है, लेकिन दुर्घटना का असल कारण सिद्धेश के ठीक होने के बाद ही साफ हो पाएगा।