विधानसभा में गरजे CM Yogi…हर मुद्दे पर की खुलकर बात, पढ़ें संबोधन की ये बड़ी बातें
UP Winter Session Of Assembly : सीएम योगी ने विधानसभा में संभल में दंगों के पुराने इतिहास का जिक्र किया, जिसमें 1947 से लेकर अब तक के कई दंगे शामिल हैं। साथ ही उन्होंने कहा कि...
CM Yogi : उत्तर प्रदेश विधानसभा का शीतकालीन सत्र सोमवार को शुरू हुआ और पहले दिन ही हंगामा हुआ। विपक्ष ने संभल में हुई हिंसा पर योगी सरकार को घेरते हुए तीखा हमला किया। इसके बाद मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विपक्ष के आरोपों का जवाब देते हुए विभिन्न मुद्दों पर अपनी बात रखी, जिनमें संभल में हुई हिंसा और हाल ही में कुएं में मिली मूर्तियों का मुद्दा प्रमुख रहा।
संभल में दंगों का पुराना इतिहास
सीएम योगी ने विधानसभा में संभल में दंगों के पुराने इतिहास का जिक्र किया, जिसमें 1947 से लेकर अब तक के कई दंगे शामिल हैं। उन्होंने कहा कि 1947 में हिंसा में एक व्यक्ति की मौत हुई थी, और 1978 में 184 हिंदूओं की सामूहिक हत्या की गई थी। इसके अलावा 1980, 1982, 1992 और 1996 में भी दंगे हुए थे, जिसमें कई लोग मारे गए थे।
मूर्तियों का मुद्दा
सीएम योगी ने हाल ही में संभल में मिले देवी-देवताओं की मूर्तियों का जिक्र किया और तंज करते हुए कहा कि मूर्तियां कहां से निकल रही हैं। उन्होंने कहा, “यह मूर्तियां पाट दिए जाने के बाद निकल रही हैं।”
बाबरनामा का संदर्भ
सीएम योगी ने बाबरनामा का हवाला देते हुए कहा कि बाबर ने मंदिरों को तोड़कर मस्जिदों का निर्माण किया। उन्होंने कहा, “संभल में जुमे की नमाज के बाद माहौल खराब हुआ और हिंसा हुई।”
दोषियों के खिलाफ कार्रवाई का वादा
सीएम योगी ने कहा कि संभल में हुई हिंसा के दोषियों के खिलाफ जल्द ही एक ज्यूडिशियल कमेटी बनाई जाएगी और उन्हें बख्शा नहीं जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि कोई निर्दोष नहीं फंसेगा।
राम का महत्व
सीएम ने राम का जिक्र करते हुए कहा, “हम राम के बिना कोई काम नहीं करते। राम-राम हमारा नारा है और यह हमारी श्रद्धा का प्रतीक है।” उन्होंने यह भी कहा कि अल्लाह हू अकबर का नारा उन्हें अच्छा नहीं लगता, लेकिन वे इसका विरोध नहीं करते हैं।
सांप्रदायिक दंगों में कमी
सीएम योगी ने कहा कि NCRB के आंकड़ों के मुताबिक, 2017 से अब तक राज्य में सांप्रदायिक मामलों में 97 प्रतिशत तक कमी आई है। उन्होंने 2012-2017 के बीच हुए सांप्रदायिक दंगों का उल्लेख करते हुए कहा कि उस समय में 815 दंगे हुए थे, जिसमें 112 लोगों की मौत हुई थी।
कुंदरकी उपचुनाव पर टिप्पणी
सीएम योगी ने कुंदरकी उपचुनाव के दौरान विपक्षी दलों द्वारा आरोप लगाए जाने का जवाब देते हुए कहा कि वहां के प्रत्याशी की जमानत तक जब्त हो गई थी, और विपक्ष का यह आरोप अपमानजनक था।