Mahakumbh 2025 : स्पेशल ट्रेनों की घोषणा, जानिए कितने दिन पहले बुक होंगे टिकट
Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए प्रशासन और रेलवे ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गंगा...
Kumbh Mela 2025 : प्रयागराज में 13 जनवरी से शुरू होने वाले महाकुंभ 2025 के लिए प्रशासन और रेलवे ने बड़े पैमाने पर तैयारियां शुरू कर दी हैं। गंगा, यमुना और सरस्वती के पवित्र संगम पर आयोजित होने वाले इस विश्व प्रसिद्ध धार्मिक आयोजन के लिए हर विभाग ने अपनी कमर कस ली है। रेलवे ने 3,000 विशेष ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिसमें 560 ट्रेनें रिंग रेल रूट पर संचालित होंगी।
टिकट बुकिंग के लिए खास इंतजाम
रेलवे ने प्रयागराज और आसपास के 9 प्रमुख स्टेशनों पर 560 टिकटिंग काउंटर स्थापित किए हैं। इन स्टेशनों में प्रयागराज जंक्शन, नैनी, प्रयागराज छिवकी, प्रयाग जंक्शन, सुबेदार, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग, प्रयागराज संगम, और झूसी शामिल हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, इन काउंटरों से प्रतिदिन लगभग 10 लाख टिकट वितरित किए जा सकेंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 15 दिन पहले से टिकट बुकिंग की व्यवस्था शुरू की गई है।
10,000 रेगुलर और 3,000 स्पेशल ट्रेनें
महाकुंभ के दौरान रेलवे कुल 13,000 ट्रेनें संचालित करेगा, जिसमें से 10,000 नियमित और 3,000 स्पेशल ट्रेनें होंगी। रिंग रेल रूट पर 560 ट्रेनें चलेंगी, जो प्रयागराज-अयोध्या-वाराणसी-प्रयागराज, प्रयागराज संगम-जौनपुर-प्रयाग-प्रयागराज, गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-गोविंदपुरी और झांसी-गोविंदपुरी-प्रयागराज-चित्रकूट-माणिकपुर-झांसी जैसे रूट्स पर उपलब्ध होंगी।
यात्रियों की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
रेलवे ने यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए 18,000 से अधिक आरपीएफ और एसआरपी जवानों की तैनाती की है। इसके साथ ही 1,186 सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें से कई में एआई तकनीक का उपयोग किया गया है।
विशेष मेडिकल सुविधाएं
प्रयागराज जंक्शन पर छह बेड वाले ऑब्जर्वेशन रूम तैयार किए गए हैं, जिनमें ऑक्सीजन सिलेंडर, ईसीजी मशीन, नेबुलाइजर, ग्लूकोमीटर और स्ट्रेचर जैसी मेडिकल सुविधाएं उपलब्ध होंगी।
सफाई और अन्य सुविधाओं के व्यापक इंतजाम
महाकुंभ में श्रद्धालुओं के लिए 1.60 लाख टेंट और 1.5 लाख टॉयलेट बनाए गए हैं। स्वच्छता बनाए रखने के लिए 15,000 सफाई कर्मचारी तैनात किए गए हैं। जल आपूर्ति के लिए 1,250 किमी लंबी पाइपलाइन बिछाई गई है।
सड़क और रोशनी के इंतजाम
67,000 एलईडी लाइट्स, 2,000 सोलर लाइट्स और 3 लाख पौधे लगाए गए हैं। 9 पक्के घाट, 7 रिवरफ्रंट सड़कें, और 12 किमी में अस्थायी घाट बनाए गए हैं। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए 7 बस अड्डे भी तैयार किए जा रहे हैं। महाकुंभ 2025 में आने वाले लाखों श्रद्धालुओं के लिए इन सुविधाओं को सुनिश्चित कर रेलवे और प्रशासन ने इसे ऐतिहासिक और सुविधाजनक बनाने की दिशा में कदम बढ़ाया है।