दिल्ली से मेरठ का सफर अब चुटकियों में… PM मोदी ने किया ‘नमो भारत कॉरिडोर’ का शुभारंभ

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कई बड़ी विकास परियोजनाओं की....

PM Narendra Modi : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 12,200 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से कई बड़ी विकास परियोजनाओं की शुरुआत की है। उन्होंने साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक “नमो भारत ट्रेन” में सफर करते हुए दिल्ली-गाजियाबाद-मेरठ “नमो भारत कॉरिडोर” के 13 किलोमीटर लंबे खंड का उद्घाटन किया। इस खंड की लागत लगभग 4,600 करोड़ रुपये है और इसके शुरू होने से दिल्ली और मेरठ के बीच की यात्रा अब पहले से कहीं ज्यादा आसान और तेज हो गई है। यह दिल्ली को पहली “नमो भारत” कनेक्टिविटी प्रदान करता है।

PM मोदी की साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक की यात्रा

प्रधानमंत्री ने उद्घाटन के बाद साहिबाबाद से न्यू अशोक नगर तक “नमो भारत ट्रेन” में यात्रा की। यह कॉरिडोर रविवार शाम 5 बजे से यात्रियों के लिए खुल जाएगा, और हर 15 मिनट पर ट्रेन सेवाएं उपलब्ध होंगी।
न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक स्टैंडर्ड कोच का किराया 150 रुपये और प्रीमियम कोच का किराया 225 रुपये निर्धारित किया गया है। इस खंड में छह किलोमीटर का हिस्सा भूमिगत है, जिसमें आनंद विहार एक प्रमुख स्टेशन है। पहली बार “नमो भारत ट्रेन” भूमिगत खंड पर चलेगी।

11 स्टेशन शामिल

इस उद्घाटन के साथ ही “नमो भारत कॉरिडोर” का परिचालन क्षेत्र 55 किलोमीटर तक बढ़ गया है, जिसमें 11 स्टेशन शामिल हैं। अब मेरठ सीधे दिल्ली से जुड़ गया है, और न्यू अशोक नगर से मेरठ साउथ तक की यात्रा मात्र 40 मिनट में पूरी की जा सकेगी, जो पहले के मुकाबले तीन गुना तेज है।

दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण का शुभारंभ

प्रधानमंत्री ने दिल्ली मेट्रो के चौथे चरण के जनकपुरी से कृष्णा पार्क तक के 2.8 किलोमीटर लंबे खंड का भी उद्घाटन किया। इस परियोजना की लागत लगभग 1,200 करोड़ रुपये है और यह पश्चिमी दिल्ली के इलाकों जैसे कृष्णा पार्क, विकासपुरी, और जनकपुरी के लिए लाभदायक साबित होगी।
इसके साथ ही उन्होंने रिठाला से कुंडली तक के 26.5 किलोमीटर लंबे मेट्रो कॉरिडोर की आधारशिला रखी। इस परियोजना पर 6,230 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिससे दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच कनेक्टिविटी बेहतर होगी।

प्रधानमंत्री ने रोहिणी में केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान (CARI) के नए भवन की भी आधारशिला रखी। इस अत्याधुनिक भवन का निर्माण 185 करोड़ रुपये की लागत से किया जाएगा, जो आयुर्वेद चिकित्सा और अनुसंधान के क्षेत्र में एक बड़ी पहल है। इन परियोजनाओं से दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के बीच आवागमन तेज और सरल होगा। यात्रा का समय काफी कम हो जाएगा और बुनियादी ढांचे को एक नई दिशा मिलेगी। यह देश के विकास की गति को और तेज करने की दिशा में एक अहम कदम है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.