Bareilly News : शॉर्टकट के चक्कर में गूगल मैप का धोखा, फिर दिखाया गलत रास्ता, तीन लोगों की हुई मौत
Bareilly : बरेली-बदायूं रोड पर हाल ही में गूगल मैप की गलती से तीन लोगों की रामगंगा नदी में कार गिरने और उनकी मौत के मामले को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि एक और घटना सामने आई है।
Bareilly : बरेली-बदायूं रोड पर हाल ही में गूगल मैप की गलती से तीन लोगों की रामगंगा नदी में कार गिरने और उनकी मौत के मामले को लोग अभी भूले भी नहीं थे कि एक और घटना सामने आई है। बरेली में गूगल मैप के गलत निर्देशों के कारण मंगलवार सुबह एक और हादसा हुआ, हालांकि इस बार तीन दोस्तों को केवल मामूली चोटें आईं। सुबह गांव वालों ने देखा कि सूखी नहर में एक सफेद कार गिरी हुई है। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को बाहर निकाला और तीनों युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी हालत सामान्य बताई गई।
सूखी नहर में गिरी कार
यह हादसा बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के पीलीभीत रोड पर हुआ। जानकारी के अनुसार, कानपुर से पीलीभीत जा रहे तीन युवक गूगल मैप के निर्देशों का पालन कर रहे थे। इसी दौरान कलापुर की सूखी नहर के पास स्थित छोटे रास्ते पर कार फिसलकर नहर में पलट गई। गनीमत रही कि नहर में पानी नहीं था, जिससे युवक कार से बाहर निकलने में सफल रहे।
जानें हादसे की वजह
औरैया निवासी दिव्यांशु सिंह अपने दो दोस्तों के साथ गूगल मैप का सहारा लेकर यात्रा कर रहे थे। नहर किनारे सड़क का कटाव होने के कारण कार नहर में गिर गई। हादसा सुबह 6 बजे हुआ। मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन की मदद से कार को नहर से बाहर निकाला।
पानी होता तो हो सकता था बड़ा हादसा
यह हादसा सूखी नहर में होने के कारण जानलेवा नहीं बना। अगर नहर में पानी होता, तो तीनों युवकों की जान जाने का खतरा था। घटना के बाद पुलिस ने यात्रियों को सतर्क रहने और सही मार्ग की जानकारी लेने की सलाह दी है।
24 नवंबर को भी हुआ था बड़ा हादसा
गूगल मैप के गलत निर्देश के कारण बरेली में 24 नवंबर को एक दर्दनाक हादसा हुआ था। बदायूं के दातागंज से बरेली के फरीदपुर जाने वाले रास्ते पर तीन दोस्तों की कार एक अधूरे पुल से गिर गई थी। पुल समाप्त होते ही कार 20 फीट नीचे जा गिरी, जिससे तीनों की मौके पर ही मौत हो गई।