सीनियर जर्नलिस्ट रजत शर्मा पर लगे महिला प्रवक्ता पर अभद्र टिप्पणी करने के आरोप, महिला प्रवक्ता ने कर डाली प्रेस कॉफ्रेंस
इंडिया टीवी के एडिटर रजत शर्मा पर कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने टीवी शो के दौरान अपशब्द कहने के आरोप लगाए हैं, अब ये विवाद बढ़ता जा रहा है, आखिर क्या है पूरा मामला आप इस खबर में पढ़िए.
Journalist India : भारत के मशहूर जर्नलिस्ट रजत शर्मा औऱ कांग्रेस पार्टी की प्रवक्ता रागिनी नायक के बीच एक बसह छिड़ गई है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर बवाल मचा हुआ है, कांग्रेस प्रवक्ता रागिनी नायक ने वरिष्ठ पत्रकार रजत शर्मा पर शो के दौरान अभद्र टिप्पणी करने का आरोप लगाया है। जिसको लेकर रागिनी नायक ने अपने ट्वीटर यानी X प्लेटफॉर्म पर दो वीडियो शेयर किए हैं, रागिनी नायक ये दावा कर रही हैं कि इंडिया टीवी के एटिडर रजन शर्मा ने एक लाईव प्रोग्राम के दौरान उन्हें अपशब्द कहे हैं। रागिनी नायक के इस आरोप के बाद अब बहस छिड़ गई है, रजत शर्मा के सपोटर कह रहे हैं कि भारतीय मीडिया जगत में रजत शर्मा एक बड़ा नाम है और वो कभी भी किसी को गाली नहीं दे सकते, जबकि कांग्रेस के कई नेताओं के साथ पार्टी के वर्कर रजत शर्मा को भला-बुरा कह रहे हैं। ऐसे में ये लड़ाई अब लीगल टीम तक जा पहुंची हैं. इंडिया टीवी की लीगल टीम ने रागिनी नायक और कांग्रेस पार्टी के नेताओं को चेतावनी जारी करते हुए कहा है रजत शर्मा 4 दशकों से इस पेशे में औऱ उनकी प्रतिष्ठा और विश्वशनीयता बहुत अधिक है आप उनकी छवी को धुमिल न करें नहीं तो आपपर कानूनी कार्रवाई की जा सकती है. उधर रागिनी नायक को कांग्रेस के बड़े नेताओं का भी साथ मिल रहा है.
इस पूरे विवाद की जड़ क्या है? शेयर किए गए वीडियो में ऐसा क्या है?
दरअशल एक शो के दौरान जरत शर्मा रागिनी नायाक के बीच बहस चल रही है जिसमें रजत शर्मा कह रहे हैं कि उन्होंने कहा था कि कांग्रेस अगर 90 सीटें भी जीत जाए तो ये उनकी जीत मानी जाएगी, जबकि रागिनी नायक असहमति जताते हुए कह रही हैं कि नहीं आपने कहा था कांग्रेस अगर 90 सीटें भी जीतती हैं तो बड़ी बात नहीं होगी ये सब दर्शक देख रहे हैं, रजत शर्मा ने फिर आपत्ती जताते हुए कहा की मेरी बातों को गतल कोड मत करो, तभी रागिनी अपनी बातों को फिर दोहराती हैं, ऐसे में रजत शर्मा थोड़ा दुखी होकर अपना चेहरा घुमाते हैं औऱ कुछ बोलते हैं जो किसी भी तरह से साफ नहीं है कि उन्होंने क्या कहा, इसी वीडियो को रागिनी नायक ने शोसल मीडिया पर पोस्ट कर सवाल खड़े कर दिए हैं जिसके बाद विवाद खड़ा हो गया. रागिनी नायक यहीं तक नहीं रूकी उन्होंने इसके लिए एक प्रेस कांफ्रेंस भी कर डाली और उस प्रेस कॉफ्रेंस में इमोशलन होते हुए रत शर्मा पर कई सवाल खड़े कर दिए. ऐसे में इस पूरे विवाद और रागिनी नायक के प्रेस कॉन्फ्रेंस और उसमें इमोशनल होने को लेकर भी सवाल उठ रहे हैं