Air India plane crash : 3 दिन, 3 बड़े हादसे, देखिए भारत में पिछले 12 से 15 जून के बीच कौन से तीन बड़े बादसे हुए
भारत में 12 जून से लेकर 15 जून के बीच तीन कौन से बड़े हादसे हुए जिसमें कई लोगों की जान चली गई देखिए
Air India plane crash : 3 दिन, 3 बड़े हादसे– 12 जून से 15 जून के बीच भारत में तीन बड़े हादसे हुए हैं जिनमें से सबसे बड़ा हादसा 12 जून को हमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश था इस विमान हादसे में अब तक 270 लोगों की मौत की खबर है.

15 जून, 2025 का हादसा
उत्तराखंड के केदारनाथ में एक बार फिर एक यात्री हेलीकॉप्टर दुर्घटाग्रस्त हो गया. केदारनाथ से गुप्तकाशी जा रहा हेलीकॉप्टर सुबह-सुबह क्रैश हो गया. 7 लोगों की मौत हो गई. मृतकों में एक 2 साल का बच्चा भी शामिल था.

15 जून, 2025 महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर हादसा
महाराष्ट्र के पुणे में इंद्रायणी नदी पर बने पुल का आधा हिस्सा अचानक टूटकर गिर गया, इस हादसे में तकरीबन 6 लोगों के मोत की खबर है. जबकि इस हादसे में 18 लोगों के घायल होने की खबरें हैं. इस हादसे के बाद NDRF की टीमों ने 51 लोगों का रेस्क्यू किया है। कुछ लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin पर भी हमें फॉलो करें.