Uttarakhand News : Pushkar Singh Dhami की सरकार के चार साल पूरे, अगले चरण में क्या करेगी सरकार? | Journalist India
Uttarakhand News : उत्तराखंड की पुष्कर सिंह धामी ( Pushkar Singh Dhami) सरकार के 4 सालों का कार्यकाल पूरा हो गया है. सीएम धामी को लगातार सीएम बने 4 साल हो गए हैं. Uttarakhand में पिछले चार वर्षों में Pushkar Singh Dhami सरकार ने डिजिटल ट्रांसपोर्ट, Uniform Civil Code, SDG में शीर्ष रैंकिंग, भूकंपीय इंफ्रा और सोलर पावर योजनाओं जैसे कई महत्वाकांक्षी कदम उठाए हैं। हालांकि, अब अगले चार वर्षों में क्या नई प्राथमिकताएं हों—जैसे अपराध नियंत्रण, नवीकरणीय ऊर्जा विस्तार, पारदर्शिता बढ़ाना, स्वास्थ्य एवं शिक्षा सुधार—इस पर चर्चा ज़रूरी है। सरकार ने क्या कर दिखाया और किस चीज की जरूरतें हैं आइए आपको बताते हैं.
Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin पर भी हमें फॉलो करें.
रियल एस्टेट की खबरों के लिए Journalist India के Youtube को ज्वॉइन करें.
