Greater Noida Sharda University News : नामी शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने की खुदकुशी, टीचरों पर लगा प्रताड़ना का आरोप

Noida 19 जुलाई

Greater Noida Sharda University News  – ग्रेटर नोएडा की एक नामी शारदा यूनिवर्सिटी में छात्रा ने इस लिए खुदकुशी कर ली क्योंकि उसे फैकल्टी के टीचर बार बार प्रताड़ित कर जलील कर रहे थे. जिसका जिक्र छात्रा ने अपने सुसाइट नोट में किया है. छात्रा ने अपने सुसाइट नोट में दो टीचरों का नाम लिखा है जिनके व्यवहार ने उछ छात्रा की जीवन लीला समाप्त कर दी. आरोप है कि छात्रा की खुदकुशी के बाद यूनिवर्सिटी का मैनेजमेंट खुद को बचाने के प्रयास में छात्रा का सुसाइड नोट छिपाने की फिराक में लेकिन साथी छात्रों के हाथ सुसाइड नोट लग गई उन्हेंने सुसाइड नोट की फोटो खीचकर उसे वायरल कर दिया ताकि इस सबूत को छिपाया ना जा सके.

सुसाइड केस में जिन दो प्रोफेसरों का जिक्र किया गया है उनका नाम डॉ. महिंद्र सिंह चौहान और शैरी वशिष्ठ है. 18 जुलाई को गुरूग्राम की ज्योति शर्मा (Jyoti Sharma) नाम की छात्रा ने शारदा यूनिवर्सिटी के हॉस्टल में खुदकुशी कर जान दे दी थी. ज्योति शर्मा मेडिकल डिपार्टमेंट में सेकंड ईयर बीडीएस की छात्रा थी.

यूनिवर्सिटी पर कई गंभीर आरोप

शारदा यूनिवर्सिटी पर इस मामले में कई गंभीर आरोप लगे हैं. कहा जा रहा है कि छात्रा ने कई बार इसकी शिकायत भी मैनेजमेंट से की थी लेकिन किसी ने एक नहीं सुनी. छात्रा ने खुद को कई बार स्ट्रांग रहने के लिए प्रेरित भी किया लेकिन बार-बार टीचरों की प्रताड़ना का छात्रा झेल नहीं पाई और उसने कुदकुसी कर ली. छात्रा गुरूग्राम की रहने वाली थी और ग्रेटर नोएडा में की यूनिवर्सीटी के हॉस्टल में रहा करती थी.

ग्रेटर नोएडा की सारदा यूनिवर्सिटी की मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी
ग्रेटर नोएडा की सारदा यूनिवर्सिटी की मेडिकल छात्रा ने की खुदकुशी

पुलिस और यूनिवर्सिटी के व्यवहार पर संदेह! छात्रों से मारपीट का वीडियो वायरल

आरोप है कि छात्रा की खुदकुशी की बात सामने आने के बाद यूनिवर्सिटी ने खुद को बचाने के लिए कई तरह के कदम उठाए हैं. इस दौरान के कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. जिसमें पुलिस की छात्रों के साथ तीखा संवाद औऱ छात्रों की बेरहमी से पिटाई के भी वीडियो हैं. इन्हीं वीडियो को देखकर यूनिवर्सिटी में पड़ने वाले कई छात्रों के परिजन भी दहशत में आ गए हैं.

इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी का क्या आया बयान

इस मामले में शारदा यूनिवर्सिटी का भी बयान सामने आया है. शारदा यूनिवर्सिटी के पीआरओ डॉ. अजीत कुमार ने अपने बयान में छात्रा की खुदकुशी करने की बात को कबूल किया है और कहा है कि हम छात्रा परिवार के साथ खड़े हैं. साथ ही मामले में 2 टीचर को सस्पेंड करने की बात भी कही है. साथ ही मामले में एक कमेटी भी बनाने की बात कही है. जिसकी रिपोर्ट पर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

 

देश औऱ दुनिया की खबरों के लिए जर्नलिस्ट इंडिया डिजिटल से जुड़िए.

Join Journalist India digital and give us your opinion
Join Journalist India digital and give us your opinion
Leave A Reply

Your email address will not be published.