दिल्ली बीजेपी कार्यालय में शिष्टाचार भेंट, नितिन नबीन और पंकज चौधरी से मिले प्रमोद सोनी

न्यू दिल्ली

 

भारतीय जनता पार्टी के नवनियुक्त राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष श्री नितिन नबीन एवं उत्तर प्रदेश बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष श्री पंकज चौधरी से भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के पूर्व प्रदेश मंत्री श्री प्रमोद सोनी ने दिल्ली स्थित भारतीय जनता पार्टी कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर श्री प्रमोद सोनी ने दोनों नेताओं को उनके वर्तमान दायित्वों एवं भविष्य की जिम्मेदारियों के लिए शुभकामनाएं दीं।

मुलाकात के दौरान संगठनात्मक विषयों, पार्टी की भावी रणनीतियों तथा युवाओं की भूमिका को लेकर सकारात्मक और सार्थक चर्चा हुई। श्री प्रमोद सोनी ने कहा कि पार्टी नेतृत्व के मार्गदर्शन में युवा कार्यकर्ता संगठन को मजबूत करने में अहम भूमिका निभा रहे हैं और नए नेतृत्व से उन्हें नई दिशा और ऊर्जा मिलेगी।

श्री नितिन नबीन ने शुभेच्छा व्यक्त करने पर आभार जताते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी की शक्ति उसका संगठित कार्यकर्ता और मजबूत वैचारिक आधार है। उन्होंने कहा कि संगठन के सभी पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकजुट होकर देश सेवा के संकल्प को आगे बढ़ाते रहेंगे।

Nitin Nabin Pramod Soni meet new Delhi
Nitin Nabin Pramod Soni meet new Delhi

 

वहीं, श्री पंकज चौधरी ने भी इस अवसर पर कहा कि पार्टी लगातार जमीनी स्तर पर संगठन को सशक्त कर रही है और युवाओं की भागीदारी से भाजपा का विस्तार और अधिक प्रभावी होगा। उन्होंने विश्वास जताया कि कार्यकर्ताओं के सहयोग से पार्टी जनहित के मुद्दों को मजबूती से आगे बढ़ाएगी।

Pankaj Chaudhary Pramod Soni meet Delhi
Pankaj Chaudhary Pramod Soni meet Delhi

 

यह शिष्टाचार भेंट भारतीय जनता पार्टी के भीतर संगठनात्मक समन्वय, नेतृत्व के प्रति विश्वास और आपसी संवाद का प्रतीक रही। पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं के बीच इस तरह की मुलाकातें संगठन को और अधिक मजबूत बनाने में सहायक सिद्ध होती हैं।

VB-G RAM-G Bill 2025 : लोकसभा से पास हुआ ‘जी राम जी’ बिल, विपक्ष का जोरदार विरोध-सदन में फाड़ी गई विधेयक की कॉपी

 

Artificial Intelligence risks : AI पर 1984 की चेतावनी किसी ने नहीं सुनी, अब वही हो रहा है !

Vande Mataram : संसद में ‘वंदे मातरम्’ पर टकराए अमित शाह और मल्लिकार्जुन खरगे, गरमाई सियासत

 

देश और दुनिया की खबरों के लिए जर्नलिस्ट इंडिया Journalist India को फॉलों करें

Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Journalist India
Journalist India
real estate news Journalist india
real estate news Journalist india
Leave A Reply

Your email address will not be published.