IND vs AUS: भारतीय महिला क्रिकेट टीम पर जुर्माना, ICC ने लिया सख्त एक्शन

IND vs AUS : ऑस्ट्रेलिया दौरे पर भारतीय महिला क्रिकेट टीम को वनडे सीरीज में भारी हार का सामना करना पड़ा। तीन मैचों की सीरीज में भारतीय टीम एक भी मुकाबला नहीं जीत सकी और मेजबान ऑस्ट्रेलिया ने 3-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। पर्थ में खेले गए तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए नाबेल सदरलैंड के शानदार शतक की बदौलत 6 विकेट पर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। इसके जवाब में भारतीय टीम स्मृति मंधाना की शानदार 105 रनों की पारी के बावजूद 45.1 ओवर में सिर्फ 215 रन पर ढेर हो गई। इस हार के साथ भारतीय टीम को वनडे सीरीज में लगातार सातवीं बार ऑस्ट्रेलिया के हाथों शिकस्त का सामना करना पड़ा।

इस हार के बाद भारतीय टीम को एक और झटका तब लगा जब ICC ने दूसरे वनडे में धीमी ओवर गति के लिए टीम पर मैच फीस का 10 प्रतिशत जुर्माना लगाया। ICC के मैच रेफरी डेविड गिल्बर्ट ने हरमनप्रीत कौर की अगुवाई वाली टीम पर निर्धारित समय में दो ओवर कम फेंकने के लिए यह कार्रवाई की।

कप्तान हरमनप्रीत ने गलती मानी

ICC के बयान के अनुसार, भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इस गलती को स्वीकार कर लिया और जुर्माना भी कबूल कर लिया। फील्ड अंपायर क्लेयर पोलोसाक, डोनोवन कोच, थर्ड अंपायर जैकलीन विलियम्स और फोर्थ अंपायर डेविड टेलर ने यह आरोप लगाए थे। ICC की आचार संहिता के तहत हर ओवर के लिए मैच फीस का पांच प्रतिशत जुर्माना लगाया जाता है, अगर टीम निर्धारित समय में ओवर पूरे नहीं कर पाती।

गौरतलब है कि ब्रिसबेन में खेले गए दूसरे वनडे में भी भारतीय टीम को करारी हार का सामना करना पड़ा था। ऑस्ट्रेलिया ने 371/8 का अब तक का अपना सबसे बड़ा वनडे स्कोर खड़ा किया था, जिसके जवाब में भारत केवल 249 रन बना सका और 122 रनों से हार गया। इस हार ने भारतीय टीम के प्रदर्शन पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं।

Leave A Reply

Your email address will not be published.