बड़ी खबर: चेन्नई टू मुंबई IndiGo फ्लाइट को किसने दी बम से उड़ाने की धमकी ? क्रू मेंबर को मिली चिट्ठी में लिखा था “डू नॉट लैंड बॉम्बे, यू लैंड बॉम्ब ब्लास्ट”
आखिर बार-बार इस तरह की धमकियों का मतलब क्या है ? क्या कोई ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहा है या फिर ये भविष्य के लिए कोई बड़ा संकेत है.
Journalist India : चेन्नई से मुंबई जाने वाली वाली IndiGo की फ्लाइट को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, जिसके बाद एक बार फिर इंडिगो स्टाप के साथ यात्रियों में अफरातफरी मच गई, सूत्रों के हवाले से खबर हैं कि इंडिगो फ्लाइट के क्रू मेंबर को एक चिट्ठी मिली है जिसमें फ्लाईट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. इंडिगो विमान को उड़ाने की धमकी मिलने के बाद इंडिगो स्टाप के साथ सुरक्षा एजेंसियां भी सतर्क हो गईं. जिसके बाद इस मामले की छानबीन शुरू हो गई है. बताया जा रहा है कि धमकी मिलने के बाद फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को विमान से उतारा गया और प्लाईट के अंदर पूरी तरह से तलाशी ली गई. खबर है कि विमान को एयरपोर्ट पर ही अलग लेजाकर तलाशी और आगे की कार्रवाई की जा रही है.
कौन दे रहा है इंडिगो को बार-बार बम से उड़ाने की धमकी ?
“डू नॉट लैंड बॉम्बे, यू लैंड बॉम्ब ब्लास्ट” आखिर कौन दे रहा है ऐसी धमकियां ? धमकियों के बाद क्यों नहीं मिल रहा विस्फोटक पदार्थ? क्या ये कोई साजिश है या फिर अफरातफरी मचाने का षड्यंत्र या फिर भविष्य के लिए कोई बड़ा संकेत ?
इससे पहले मिली धमकियों में क्या हुआ ?
पिछले कुछ दिनों में फ्लाइट को उड़ाने वाली ये तीसरी धमकी है. कुछ दिन पहले ही राजधानी दिल्ली से यूपी के बनारस जाने वाली फ्लाइट को भी उड़ाने की इसी तरह से धमकी मिली थी जो बाद में फर्जी साबित हुई. इसी तरह राजधानी दिल्ली से श्रीनगर जाने वाले विमान को भी उड़ाने की ऐसी ही धमकी मिली थी, लेकिन एक बार फिर वही अफरातफरी मचाने जैसी स्थिति पैदा कर दी गई और चेन्नई से मुंबई जाने वाली इंडिगो विमान को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है. ऐसे में सवाल उठता है कि क्या कोई ध्यान भटकाने के लिए ऐसा कर रहा है या फिर ये भविष्य के लिए कोई बड़ा संकेत है.