Nagpur Violence Ground Reporting: नागपुर हिंसा सुनियोजित दंगा…ग्राउंड पर किस चैनल ने क्या देखा?

Nagpur Violence Ground Reporting by Aajtak Zee news, Eepublic Bharat, ABP News and Navbharat

Nagpur Violence News Ground Reporting:  ओरंगजेब की कब्र को लेकर फैली अफवाह के बाद 17 मार्च को नागपुर में हुए दंगों की जांच जारी है. पुलिस अबतक दर्जनों आरोपियों की गिरफ्तारी कर चुकी है. मुख्य आरोपी फहीम खान भी पुलिस की गिरफ्त में है. इस बीच नागपुर हिंसा का बांग्लादेशी कनेक्शन भी निकलकर सामने आया है. वहीं, नागपुर में  हिंसा पर विभिन्न समाचार चैनलों ने अलग-अलग पहलुओं पर रिपोर्टिंग की है। आइये जानते हैं कौन से चैनल ने अपनी रिपोर्ट में क्या-कुछ कहा?

📰 1. नागपुर हिंसा पर आज तक की रिपोर्टिंग (Aaj Tak)

  • सीसीटीवी फुटेज:आज तक ने 18 मार्च 2025 को एक सीसीटीवी वीडियो जारी किया, जिसमें नकाबपोश उपद्रवी गाड़ियों पर हमला करते और तोड़फोड़ करते दिखाई दे रहे हैं। यह घटना नागपुर के महल इलाके में हुई, जहां करीब 2 घंटे तक उपद्रव चला, जिसमें पुलिस और गाड़ियों पर पथराव किया गया और कई वाहनों को आग के हवाले कर दिया गया.
  • एफआईआर से खुलासे: 20 मार्च 2025 को ‘आज तक’ ने रिपोर्ट किया कि दर्ज एफआईआर से पता चला है कि यह हिंसा एक सुनियोजित साजिश थी, जिसमें भीड़ को भड़काया गया और विशेषकर महिला पुलिसकर्मियों को निशाना बनाया गया। दंगाइयों ने पत्थरबाजी, पेट्रोल बम से हमले और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया.

📰 2.नागपुर हिंसा पर रिपब्लिक भारत की रिपोर्टिंग (R Bharat)

  • नया वीडियो : ‘रिपब्लिक भारत’ ने 22 मार्च 2025 को एक नया वीडियो जारी किया, जिसमें नागपुर के हंसापुरी में देर रात हुई आगजनी और तोड़फोड़ की तस्वीरें सीसीटीवी में कैद हुई , वो दिखाया।
  • जांच की प्रगति : 20 मार्च 2025 को ‘रिपब्लिक भारत’ ने रिपोर्ट किया कि 17 मार्च को नागपुर में हुई हिंसक घटना में तथाकथित मास्टरमाइंड फहीम खान की भूमिका की जांच की जा रही है।

📰 3. नागपुर हिंसा पर ज़ी न्यूज़ की रिपोर्टिंग (Zee News)

  • *चश्मदीदों की गवाही: ज़ी न्यूज़’ ने 18 मार्च 2025 को चश्मदीदों के इंटरव्यू प्रसारित किए, जिन्होंने नागपुर हिंसा की खौफनाक आंखों-देखी बयान की।

📰 4. नागपुर हिंसा पर टाइम्स नाउ नवभारत की रिपोर्ट (Times Now Navbharat)

  • *एफआईआर से खुलासे: ‘टाइम्स नाउ नवभारत’ ने 19 मार्च 2025 को रिपोर्ट किया कि एफआईआर से पता चलता है कि दंगाइयों ने महिला पुलिस पर हमला करने और यौन उत्पीड़न करने की कोशिश की।

📰 5. नागपुर हिंसा पर एबीपी न्यूज़ की रिपोर्टिंग (ABP News)

  • नया सीसीटीवी वीडिय: ’एबीपी न्यूज़’ ने 22 मार्च 2025 को एक नया सीसीटीवी वीडियो जारी किया, जिसमें नागपुर हिंसा के दंगाइयों की सच्चाई कैद हु है। citeturn0search7

📰 6. न्यूज़18 इंडिया (News18 India)

  • सोशल मीडिया कनेक्न: ’न्यूज़18 इंडिया’ ने 20 मार्च 2025 को रिपोर्ट किया कि नागपुर हिंसा का सोशल मीडिया कनेक्शन मिल गया है, जिससे हिंसा की साजिश का पता चला है।

इन रिपोर्ट्स से स्पष्ट होता है कि नागपुर हिंसा एक गंभीर और सुनियोजित घटना थी, जिसमें सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाया गया और कानून व्यवस्था को चुनौती दी गई।

Join Journalist India digital and give us your opinion
Join Journalist India digital and give us your opinion

 

Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin  पर भी हमें फॉलो करें.

Leave A Reply

Your email address will not be published.