Supreme Court shoe attack सुप्रीम कोर्ट में सामने सीजेआई के सामने वकील ने उछाला जूता. मचा बवाल

“Lawyer Attempts to Throw Shoe at CJI B.R. Gavai in Supreme Court : सुप्रीम कोर्ट में उस समय हंगामा खड़ा हो गया जब एक एडवोकेट ने चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया (CJI) बी आर गवई की कोर्ट में जूता उछालने की कोशिश की. पुलिस ने घटना के तुरंत बाद हंगामा करने वाले वकील को हिरासत में ले लिया. जर्नलिस्ट इंडिया के सूत्रों ने बताया कि जूता उछालने की कोशिश करने वाले वकील कोर्ट से बाहर जाते समय “सनातन का अपमान नहीं सहेगा हिंदुस्तान.” जैसे वाक्यों का प्रयोग किया. बड़ी बात ये रही कि इस पूरे घटनाक्रम के दौरान जस्टिस गवई शांति से बैठे रहे और कोर्ट में सुनवाई पहले की तरह जारी रही. जस्टिस गवई ने कहा कि इन चीजों से मुझे बिल्कुल भी फर्क नहीं पड़ता.

कैसे घटी पूरी घटना

जर्नलिस्ट इंडिया सूत्रों ने बताया कि कोर्ट में एक केस की सुनवाई के दौरान आरोपी वकील डेस्क के पास गया और जूता निकालकर जज की तरफ फेंकने की कोशिश करने लगा, उसी दौरान कोर्ट में मौजूद सुरक्षा कर्मियों ने वकील को ऐसा करने से रोका और वहां से वकील को बाहर ले गए. कोर्ट से बाहर जाते समय वकील यह कहते सुना गया, “सनातन का अपमान नहीं सहेंगे.” जूता उछालने वाले आरोपी वकील का नाम राकेश किशोर बताया जा रहा है. जिसका सुप्रीम कोर्ट बार में रजिस्ट्रेशन 2011 में हुआ है.

ज़हरीली कफ सिरप से बच्चों की मौत: मध्य प्रदेश में डॉक्टर गिरफ्तार, कई राज्यों में अलर्ट

कराची का रास्ता सर क्रीक से गुजरता है: राजनाथ सिंह की पाकिस्तान को चेतावनी

Noida Farmhouse WildOoks : नोएडा का ये फॉर्महॉउस क्यों बन रचा है चर्चा का केन्द्र

देश और दूनिया की खबरों के लिए जर्नलिस्ट इंडिया को फॉलो करें…

Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion

 

 

 

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.