Inflation in India: चुनाव खत्म होते ही महंगाई की पड़ी मार, जनता के लिए आगे की राह आसान नहीं
लोकसभा के चुनाव खत्म होते ही देश की जनता पर महंगाई की मार पड़नी शूरू हो गई है, टोल टैक्स, दूध के दाम बढ़ने से आगे महंगाई और बढ़ने के आसार हैं, कच्चे तेल के दाम बढ़ने की खबरें भी प्लांट की जाने लगी हैं जिससे तेल के दाम कभी भी बढ़ाए जा सकते हैं, तेल के दाम बढ़ते ही चौतरफा महंगाई की मार पड़नी शुरू हो जाएगी, ऐसे में ये देखना होगा की एनडीए गठबंधन वाली मोदी सरकार की महंगाई पर नियत्रण करने की रणनीति आखिर क्या रहती हैं.?
Journalist India : लोकसभा के चुनाव खत्म होते ही आप पर महंगाई की मार पड़ने लगी है, ऐसे में अब आपके आगे की राह औऱ कठिन होने जा रही है. इस समय देश भर में आम जनता को महंगाई के झटके लगने शुरू हो गए हैं. सबसे पहले टोल टैक्स ( toll tax ) के दाम 3 से 5 प्रतिशत बढ़े तो दूसरा झटका अमूल दूध ने दिया, अमूल दूध ने 2 रूपए प्रति लीटर दाम बढ़ा दिए.
महंगाई की मार, दूध और ट्रोल टैक्स बढ़े दाम
जिसके बाद देश भर के सभी मिल्क प्रोडक्ट कंपनियों ने दूध के दाम बढ़ा दिए हैं, इन सबमें अमूल (Amul Milk) , मदर डेयरी ( Mother Dairy ), पारस ( Paras Milk), हैल्थवेज ( Healthways Dairy ), आंचल ( Anchal milk ) जैसी और भी कंपनियां शामिल हैं, 2 जून से देश भर के 11 सौ से ज्यादा टोल प्लाजा पर टोल टैक्स में 5 से लेकर 25 रुपए तक की बढ़ोतरी हुई है, जिसका सीधा असर ट्रांसपोर्ट पर पड़ने वाला है जो मंगाई बढ़ाने के लिए सबसे ज्यादा जिम्मेदार है. टोल टैक्स बढ़ने से सबसे ज्यादा फायदा टोल वसूलने वाली निजी कंपनियों को होगा. जिसका सबसे बड़ा फायदा सरकार को राजस्व बढ़ोतरी के रूप में होगा। ऐसे में अब पेट्रोल ( Petrol ), डीजल (Diesel ) की कीमतों में भी बढ़ोंतरी की खबरें हैं.
साथ ही चुनाव से पहले घरेलू रसोई गैस की कीमतों में जो कमी की गई थी उसके भी बढ़ने की तलवार लटक रही है, उधर उत्तर प्रदेश रोडवेज की बसों ने भी अपने किराए में बढोतरी कर दी है. आने वाले दिनों में आपको और भी रोजमर्रा की जरूरतों वाली घरेलू उपयोग के सामानों में अचानक बढ़ोतरी देखने को मिलेगी जो कि आम जनता की मुश्किलों को काफी बढ़ा देगी, एक बार फिर बढ़ती महंगाई को देखकर लोग परेशान नजर आ रहे हैं और अपने भविष्य को लेकर चिंतित नजर आ रहे हैं.