Bangladeshi Conspiracy In Nagpur : नागपुर हिंसा के पीछे बांग्लादेशी साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है, जांच ऐजेंसियों की मानें तो इसके पीछे बांग्लादेश का हाथ है, बांग्लादेश के सोशल मीडिया एकाउंट्स से भड़काऊ पोस्ट किए गए औऱ समुदाय विशेष के लोगों को एकत्रित किया गया हिससे माहौल खराब किया जा सके, बांग्लादेश से ऑपरेट हो रहे सोशल हैंडल से भविष्य में इससे भी बड़े दंगे कराने की धमकी दी जा रही है.
Journalist India से जुड़े और हमारे आर्टिकल और Videos आपको कैसे लग रहे हैं आप अपनी राय हमें जरूर दें. बाकी देश और दुनिया की खबरों के लिए आप Journalistindia.com/.in के साथ-साथ हमारे YouTube Channel, Facebook Page, Instagram, Twitter X और Linkedin पर भी हमें फॉलो करें.
