South Korea : रनवे पर टकराते ही धमाका, विमान में लगी आग से 124 लोगों की दर्दनाक मौत
South Korea : दक्षिण कोरिया में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर के एक विमान के साथ हुए भयावह हादसे का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स के...
South Korea : दक्षिण कोरिया में मुआन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर जेजू एयर के एक विमान के साथ हुए भयावह हादसे का वीडियो सामने आया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, लैंडिंग से पहले यह विमान हवा में एक पक्षी से टकराया, जिससे उसमें हल्की आग और धुआं उठता दिखाई दिया। इसके बाद लैंडिंग गियर में आई खराबी के कारण विमान रनवे पर नियंत्रण खो बैठा और फेंसिंग से टकरा गया।
बम की तरह फटा विमान
फेंसिंग से टकराते ही विमान में शक्तिशाली विस्फोट हुआ, जिससे विमान बम में तब्दील हो गया। विस्फोट इतना भयानक था कि उसमें बैठे यात्रियों के शव 50 फीट से भी अधिक ऊंचाई तक उछलकर इधर-उधर बिखर गए। हादसे के दृश्य इतने भयावह हैं कि देखने वालों के रोंगटे खड़े हो गए।
मौत का आंकड़ा बढ़कर 124 हुआ
एसोसिएटेड प्रेस (एपी) के अनुसार, इस हादसे में मृतकों की संख्या अब बढ़कर 124 हो गई है, जबकि पहले 96 मौतों की पुष्टि हुई थी। विमान में कुल 182 यात्री सवार थे, और मृतकों की संख्या में और वृद्धि होने की आशंका जताई जा रही है।
हादसे का वीडियो वायरल
दक्षिण कोरियाई मीडिया द्वारा जारी वीडियो में विमान को लैंडिंग से पहले पक्षी से टकराते और फिर रनवे पर आग की चपेट में आते देखा जा सकता है। वीडियो में फेंसिंग से टकराने के बाद विस्फोट के भयानक दृश्य और यात्रियों के चीथड़े उड़ते हुए साफ दिखाई दे रहे हैं। यह दुर्घटना दक्षिण कोरिया के विमानन इतिहास में सबसे भयावह हादसों में से एक मानी जा रही है।