ISIS आतंकियों की उड़ी नीदें, पुतिन बना रहे हैं सीक्रेट प्लान, मॉस्को पर आतंकी हमला कर ISIS ने अपने पैरों पर मारी कुल्हाड़ी
पिछले दिनों रूस की राजधानी मॉस्को में क्रोकस सिटी हॉल पर हुए आतंकी हमले के बाद ISIS के आतंकी टेंशन में आ गए हैं, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन ने आतंकियों के लिए स्पेशल प्लान तैयार किया है, राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने कहा इस आतंकी हमले के लिए ISIS को इसकी भारी कीमत चुकानी होगी, पुतिन ने यूक्रेन को चेतावनी देते हुए भी कहा कि अगर इस हमले में यूक्रेन की सरकार या फिर किसी भी नेता का हाथ हुआ तो हम उसे भी नहीं छोड़ेंगे। इस हमले के बाद अब तक यूक्रेन की ओर भाग रहे आईएसआईएस के 11 हमलावरों लोगों को हिरासत में लिया है। जर्नलिस्ट इंडिया को मिली जानकारी के मुताबित रूस ने जिन 11 संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, इनमें 4 हमलावर आतंकी हैं और 7 वो संदिग्ध हैं जो इन आतंकियों की मदद कर रहे थे. ये सभी हमलावर रूस की सीमा पार कर यूक्रेन की तरफ भागने की कोशिश कर रहे थे। इस हमले में अब तक मरने वालों की संख्या 145 से अधिक बताई जा रही है।
हमले के बाद पुतिन ने आतंकवाद के खिलाफ लड़ने वालों से खुला समर्थन मांगा है. पुतिन ने कहा हमारे दुश्मन हमें नहीं बांट सकते। जो देश बी आतंक के खिलाफ लड़ना चाहते हैं हमें उनका खुला समर्थन करते हैं और आतंक के खिलाफ लड़ाई में उनका स्वागत करते हैं.