Balochistan Train Hijack : पाकिस्तान का सबसे बड़ा भू-भाग बलूचिस्तान कभी भरात में विलय चाहता था, लेकिन पाकिस्तान ने उसे षड्यंत्र के तहत अपने में मिला लिया, आज उसी बलूचिस्तान ने पाकिस्तान की नाक में दम करके रखा है. आज उसी बलूचिस्तान की कहानी हम आपको बताएंगे कि कैसे जिन्ना के षड्यंत्र से बलूचिस्तान न भारत में मिल पाया और खुद को स्वतंत्र रख पाया. जिन्ना ने उसे पाकिस्तान में मिला लिया आज वहीं बलूचिस्तान ने पाकिस्तान से अपनी आजादी के लिए सबसे बड़े संघर्ष के लिए खड़ा है.