Virat Kohli & Rohit Sharma Retire From T20 International Matches : भारत ने दूसरी बार टी-20 वर्ल्ड कप अपने नाम कर लिया है, भारत की जीत के साथ पूरी दुनिया में जहां-जहां भारतीय रहते हैं सभी जगह भारतियों ने जीत के साथ ही खूब जश्न मनाया, भारत ने साऊथ अफ्रिका को 7 रनों से हरा दिया.
टीम इंडिया के दिग्गजों ने कहा टी20 को अलविदा
टीम इंडिया की जीत के साथ भारत के लिए जीत की पारी खेलने वाले विराट कोहली ने टी-20 फार्मेट को अलविदा कह दिया, विराट की इस घोषणा के बाद जहां सभी क्रिकेट प्रेमियों में मायूसी छा गई तो वहीं थोड़ी देर बाद रोहित शर्मा ने भी आने वाले टी-20 मैचों से सन्यास लेने की घोषणा कर दी. ऐसे में अब ये दो दिग्गज आने वाले टी-20 मैच नहीं खेलेंगे. आने वाले दिनों में विराट कोहली और रोहित शर्मा को टी-20 वर्ल्ड कप में भारत की निगाहें बाकी खिलाड़ियों में ढूंढेगी.
विराट ने कहा ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप…
टी20 भारत के नाम करने के बाद जीत का जश्न मना रहे विराट कोहली ने मैच के बाद इंटरव्यू में कहा “ये मेरा आखिरी टी20 वर्ल्ड कप था” विराट ने आगे कहा हम यही सब हासिल करना चाहते थे. हम हर हाल में ये कप उठाना चाहते थे, ये मेरे लिए अभी नहीं तो कभी नहीं वाली जैसी स्थिति थी. ये टी20 मेरा भारत के लिए आखिरी टी20 मैच था. विराट ने इमोशनल होते हुए कहा कि अगर हम हार भी जाते तो भी मैं सन्यास का ऐलान करने वाला था.
रोहित शर्मा ने 9 वर्ल्ड कप खेले हैं और मैंने 6 इसलिए रोहित शर्मा इस जीत के लिए सबसे ज्यादा हकदार हैं-विराट कोहली