UP BY-ELECTION : बीजेपी ने जारी की यूपी उपचुनावों की लिस्ट, जानें किसको कहां से मिला टिकट

UP BY-ELECTION 2024 : भाजपा ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, और बाकी दो सीटों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे।

UP BY-ELECTION 2024: भाजपा ने यूपी में होने वाले नौ सीटों के उपचुनावों के लिए अपने प्रत्याशियों की लिस्ट जारी कर दी है। बता दें, कि भाजपा ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा की है, और बाकी दो सीटों के नाम भी जल्द घोषित किए जाएंगे। वहीं चुनावी माहौल गरमाते ही सभी राजनीतिक दल अपनी-अपनी जीत के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं। ऐसे में आइए जानते हैं कि इस लिस्ट में किसे कहां से टिकट मिला है।

उत्तर प्रदेश की विधानसभा की 7 सीटों – करहल, कुंदरकी, गाजियाबाद, फूलपुर, मझवां, कटेहरी, और खैर पर उपचुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर दिया है। करहल सीट से अनुजेश यादव, कुंदरकी से रामवीर सिंह ठाकुर, मझवां से सुषस्मिता मौर्य, कटेहरी से धर्म राज निषाद, खैर से सुरेंद्र दिलेर, और मीरापुर से भाजपा ने प्रत्याशी घोषित किया है। फूलपुर से दीपक पटेल और गाजियाबाद से संजीव शर्मा को भी टिकट दिया गया है। हालांकि कानपुर की सीसामऊ सीट के लिए भाजपा ने अब तक किसी उम्मीदवार का नाम नहीं बताया है।

मझवां सीट पर उम्मीदवार की घोषणा पर भाजपा प्रवक्ता मनीष शुक्ला ने कहा कि एनडीए पूरी तरह से एकजुट है और उनके बीच कोई विवाद नहीं है जो सार्वजनिक रूप से सामने आए। उन्होंने यह भी कहा कि महाराष्ट्र और हरियाणा में कांग्रेस और सपा के बीच तनाव बना हुआ है, लेकिन भाजपा में ऐसा कोई दबाव नहीं है। भाजपा ने सात सीटों पर अपने उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है, और बाकी दो सीटों के नाम जल्द ही घोषित किए जाएंगे।

वहीं, सपा प्रवक्ता सीए प्रदीप भाटी ने भाजपा की घोषणा पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उपचुनावों वाली जिन सीटों पर चुनाव हो रहा है, उनमें से पांच सीटें समाजवादी पार्टी ने पहले जीती थीं। उन्होंने यह भी बताया कि कांग्रेस के साथ उनकी बातचीत लंबे समय से चल रही है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.