Bangladesh की PM Sheikh Hasina को क्या भारत में रहने देंगे PM Modi?
आखिर बांग्लादेश की पीएम शेख हसीना के साथ क्या करने वाली है भारत की मोदी सरकार, क्या Bangladesh की PM Sheikh Hasina को भारत में रहने देंगे PM Modi या फिर उन्हें करना होगा किसी और देश का रूख ? Journalist India की ये रिपोर्ट देखिए.
Sheikh Hasina Bangladesh News LIVE : बांग्लादेश में राजनीतिक अस्थिरता के चलते भारत में शरण लेने वाली बाग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को लेकर कई सवाल खड़े हो रहे हैं.
सवाल नंबर-1- क्या Sheikh Hasina को क्या भारत में रहने देंगे PM Modi ?
सवाल नंबर-2- अगर शेख हसीना को फिलहाल के लिए भारत शरण देता है तो कितने समय तक उन्हें भारत में रहने की इजाजत मिलेगी ?
सवाल नंबर -3- ऐसी परिस्थिति में अंतरराष्ट्रीय स्तर इसके असर को देखते हुए मोदी सरकार का क्या होगा अगला कदम ?
सवाल नंबर -4- भारत ने क्यों कहा अपना भविष्य खुद तय करें शेख हसीना ?
बाग्लादेश में आपात काल जैसी स्थिति बनने के बाद स्तीफा देकर शरण लेने भारत पहुंची शेख हसीना ने फिलहाल भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है. इस समय बाग्लादेश आरक्षण के आग में जल रहा है और वहां फौजी शासन लगने जा रहा है, ऐसे में बाग्लादेश छोड़ भारत की शरण लेने वाली शेख हसीना को लेकर भी कई सवाल उठ खड़े हो रहे हैं.
अगर देखा जाय तो ऐसी स्थिति में किसी भी देश को सोच समझकर फैसले लेने की जरूरत होती है और भारत भी ऐसी ही परिस्थिति में खड़ा है. इस परिस्थिति को भापते हुए भारत सरकार ने शेख हसीना से अपना आगे का प्लान पूछा है. भारत सरकार ने ये साफ कर दिया है कि भारत के भविष्य को देखते हुए शेख हसीना को ज्यादा समय तक भारत में रहने की अनुमति नहीं दी सकती है. शेख हसीना की ओर से कहा गया है कि वो यूनाईटेड किंगडम में अपने आगे के रहने का इंतजाम कर रही हैं लेकिन फिलहाल उनकी कागजी कार्रवाई पूरी नहीं हुई है. शेख हसीना की बेटी पहले से ही भारत में रह रही हैं शेख हसीना के फिलहाल उन्ही के साथ रहने की बात कही जा रही है.
भारत सरकार ने क्यों कहा अपना भविष्य खुद तय करें शेख हसीना ?
बाग्लादेश से भारत आई बाग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना ने दिल्ली से सटे हुए गाजियाबाद के हिंडन एयरबेस पर शरण ली, यहां बाग्लादेश के वायुसेना के विमान ने उन्हें उतारा जिसके बाद वो यहीं रही, सोमवार के ही भारत के NSA अजीत डोभाल ने उनसे जाकर मुलाकात की और उनके हालचाल पूछे. अजीत डोभाल ने शेख हसीना को भारत सरकार का स्टैड भी बताया. सूत्रों की मानें तो मोदी सरकार ने शेख हसीना को अपना भविष्य खुद तय करने को कहा है. लेकिन शेख हसीना ने भारत में रहने की इच्छा जाहिर की है. लेकिन भारत सरकार ने बाग्लादेश के वर्तमान हालातों को देखते हुए ये साफ कर दिया है कि वह अनिश्चित काल तक यहां नहीं रह सकतीं.