Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Breaking: पेरिस ओलंपिक का शानदार आगाज
पेरिस ओलंपिक 2024 का सीन नदी पर भारतीय समय के अनुसार 11 बजे ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह हुआ. अब आधिकारिक रूप से पेरिस ओलंपिक की शुरूआत हो गई है.
Paris Olympics 2024 Opening Ceremony Breaking: दुनियाभर के खेलजगत से जुड़े लोगों और फैन्स का इंतजार आखिरकार खत्म हुआ। पेरिस ओलंपिक 2024 का 26 जुलाई को शानदार आगाज हो गया है। ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी को देखने के लिए दुनियाभर के लोग इकट्ठे हुए। बता दें कि 11 अगस्त को ओलंपिक का समापन होगा। 27 जुलाई से मेडल इवेंट खेले जाएंगे। पेरिस ओलंपिक 2024 का सीन नदी पर ऐतिहासिक उद्घाटन समारोह पूरी दुनिया ने देखा, इस दौरान यहां फ्रांस की संस्कृति और परंपरा का प्रदर्शन देखा गया. इस दौरान यहां सभी भारतीय एथलीट जोश में दिखे जिन्होंने आलीशान क्रूज़ पर एंट्री ली. भारतीय ओलंपिक दल की 84वें स्थान पर आलीशान क्रूज़ से एंट्री हुई.
भारत की पीवी सिंधु और अचंता शरत कमल ने तिरंगा लहरा कर भारत भारत की आगुवाई की. इस दौरान एक ही क्रूज पर भारत, इंडोनेशिया और ईरान का ओलंपिक दल एक साथ नजर आया.