तीन तलाक के बाद अब मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में बड़ा फैसला, सुनकर झूम उठी मुस्लिम महिलाएं
पहले तीन तलाक से परेशान मुस्लिम महिलाओं को तीन तलाक से मुक्ति मिली अब एक औऱ बड़ा फैसला मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में आ गया है. क्या है आपको बताते हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने मुस्लिम महिलाओं के पक्ष में बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि अब मुस्लिम महिलाएं भी गुजारा भत्ता मांग सकती हैं.
सुप्रीम कोर्ट ने बड़ा फैसला सुनाते हुए कहा है कि भारत की सभी विवाहित महिलाओं पर सीआरपीसी की धारा 125 लागू होती है, फिर चाहे उनका धर्म कुछ भी हो. जिसके चलते मुस्लिम महिलाएं भी इस प्रावधान का सहारा ले सकती हैं और गुजारा भत्ता मांग सकती हैं. सुप्रीम कोर्ट के एडवोकेट रूद्र विक्रम सिंह इस बारे में क्या कहते हैं सुनिए.