दुनियां भर में हवा में लटकी लाखों जिंदगियां? एयर विमानों के सर्वर में खराबी, अब क्या होगा आगे !
आज की सबसे बड़ी खबर ये है कि दुनियाभर के एयरलाइंस कंपनियों की फ्लाइटों का सर्वर डाउन हो गया है, जिससे कई फ्लाइटों के उड़ान को कैंसल कर दिया गया है, इस समय इसे एयर इमरजेंसी भी कहा जा सकता है.
Microsoft servers down, banks and airline flights disrupted across the world : दुनियाभर के विमान कंपियों का सर्वर डाउन हो गया है जिससे दुनियाभर में विमान सेवाएं ठप हो गई हैं, इसकी वजह Microsoft की क्लाउड सर्विस में खराबी को बताया जा रहा है, कहा जा रहा है कि जो फ्लाईट हवा में उनके लिए संकट के बादल छा गए हैं, उन्हें इमरजेंसी लैंडिंग के लिए प्रयास किए जा रहे हैं.
इंडिगों के भी ट्वीटर यानी X पर पोस्ट कर एडवाजरी जारी की है.
पूरी दुनिया में पड़ रहा है इसका असर
Microsoft के क्लाउड servers down होने से ऐसी इस्थिती पैदा होने की बात कही जा रही, भारत, अमेरिका, जापान जैसे देशों में इसका सीधा असर दिख रहा है, ये संकट पूरी दुनियां में पैदा हो गया है, जिससे विमानों के उड़ानों को रोक दिया गया है, ये परेशानी कब तक ठीक होगी इसका कोई अंदाजा नहीं है.
दुनिया भर के स्टाक एक्सचेंजों पर इसका सीधा असर पड़ गया है. जिससे स्टाक मार्केट में खलबली मच गई है.
बैकों का भी सर्वर डाउन हो गया है, जिससे पैसे के लेनदेन बंद हो गए हैं.