हिजबुल्लाह के लिए बुरी ख़बर, इजयाइल के हमलों में नसरल्लाह का दामाद ढेर
इजरायल दिन प्रतिदिन और भी खतरनाक और हमलावर होता जा रहा है, इजरायल ने दावा किया है कि उसके हमले में सीरिया में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामद को मार गियारा है जो कि हिलबुल्लाह के लिए बुरी खबर है.
Is
rael Lebanon War News : इजरायल दिन प्रतिदिन और भी खतरनाक और हमलावर होता जा रहा है, इजरायल ने दावा किया है कि उसके हमले में सीरिया में हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह के दामद की मौत हो चुकी है जो कि हिलबुल्लाह के लिए बुरी खबर है.
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग और भी खतरनाक
इजराइल और हिजबुल्लाह के बीच जंग और भी खतरनाक होता जा रहा है, इजरायल लगातार चुनचुनकर हिजबुल्लाह के हमलावरों को मौत के घाट उतार रहा है, अब इजरायल ने हिजबुल्लाह चीफ हसन नसरल्लाह के दामाद हसन जाफर अल-कासिर को मार गिराने का दावा किया है. मीडिया रीपोर्ट्स की मानें तो इजराइली सेना ने सीरिया की राजधानी दमिश्क में हवाई हमला कर हसन जाफर अल-कासिर को मार गिराया है. दावा किया गया है इस हमले में नसरूल्लाह के दामाद के साथ 2 और हमलावर मारे गए हैं। इससे पहले इजराइल ने बेरूत में हिजबुल्लाह के हेडक्वार्टर पर 80 टन बम से हमला किया था। इसमें 27 सितंबर को हिजबुल्लाह चीफ नसरल्लाह मारा गया था। जबकि इसी हमले में नसरल्लाह की बेटी जैनब की भी मौत हो गई थी।