Paris Olympics 2024 : Vinesh Phogat के Disqualify होने पर ताऊ Mahavir Phogat ने किसे ठहराया जिम्मेदार ?

पेरिस ओलंपिक में इस बार कई विवाद खड़े हुए, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चा का विषय रहा हरियाणा की पहलवान विनेश फोगाट का कुश्ती फाइनल से डिसक्वालिफाई होकर बाहर हो जाना. इस विवाद पर कई तरह की प्रतिक्रयाएं आई, किसी ने विनेश फोगाट को जिम्मेदार ठहराया तो किसी ने विनेश के फिटन और कोच को, किसी ने ओलंपिक के नियमों को जिम्मेदार ठहराते हुए नियमों में बदलावों की मांग की, इसी विषय को लेकर जर्नलिस्ट इंडिया ने विनेश फोगाट के ताऊ महावीर फोगाट से जब बात की तो उन्होंने इसके लिए किसे जिम्मेदार ठहराया नीचे महावीर फोगाट का Exclusive Interview देखें.

Paris Olympics 2024 Vinesh Phogat controversy : Paris Olympic में पहलवान Vinesh Phogat के Disqualify होने पर ताऊ Mahavir Phogat ने किसे ठहराया जिम्मेदार? महावीर फोगाट ने क्यों कहा कोच को जवाब देना पड़ेगा। विनेश फोगाट के वजन बढ़ने से लेकर 53 kG केटेगरी में खेलने की बात पर भी जवाब दिया. साथ ही महावीर फोगाट ने ओलंपिक के नियमों में बदलाव की भी मांग की है। विनेश के मुद्दे पर हो रही राजनीति पर भी महावीर फोगाट ने जवाब दिया है. @journalistin के लिए Hemant Pandey ने महावीर फोगाट से Exclusive बातचीत की है.

Exclusive Interview Mahavir Phogat hold responsible for Vinesh Phogat getting disqualified in Paris Olympics
Exclusive Interview Mahavir Phogat hold responsible for Vinesh Phogat getting disqualified in Paris Olympics
Leave A Reply

Your email address will not be published.