Delhi News : दिल्ली की राजनीतिक पिच पर अरविंद केरजरीवाल की धुआधार पारी के बाद अब आतिशी पारी शुरू हो गई, दिल्ली कैबिनेट की मंत्री आतिसी मार्लेना दिल्ली की नई मुख्यमंत्री बन गई हैं, आतिशी ने दिल्ली में शपथ ग्रहण कर लिया है. साथ ही दिल्ली के कैबिनेट में 5 मंत्रियों ने भी शपथ ली है,
आतिशी के साथ ये 5 विधायकों ने भी ली मंत्रीपद की शपथ .
सौरभ भारद्वाज
गोपाल राय
कैलाश गहलोत
मुकेश अहलावत
इमरान हुसैन