बागेश्वर पहुंचे सीएम धामी की विकास कार्यों पर तो नजरें लेकिन कैसे छुप रहा है भ्रष्टाचार?

CM Pushkar Singh Dhami : उत्तराखंड में बीजेपी अब पूरी तरह से 2027 विधानसभा चुनाव के मोड में उतर गई है. इसके लिए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी राज्य के जिलों का दौरा कर रहे हैं. इसी सिलसिले में सीएम धामी दो दिवसीय बागेश्वर दौरे पर रहे जहां उन्होंने विकास कार्यों का जायजा लिया और कार्यकर्ताओं से भी मुलाकात की. सीएम धामी ने विकास कार्यों की जमीनी समीक्षा की और आम जनता से सीधे संवाद भी किया। रविवार सुबह उन्होंने सरयू नदी के तट पर मॉर्निंग वॉक के दौरान स्थानीय लोगों से बातचीत कर जिले में चल रही सरकारी योजनाओं और विकास परियोजनाओं की स्थिति का फीडबैक लिया.

मुख्यमंत्री ने कहा कि बागेश्वर में समग्र विकास की अपार संभावनाएं हैं और सरकार इस क्षेत्र को विकास के नए केंद्र के रूप में तैयार करने के लिए प्रतिबद्ध है. उन्होंने लोगों का हालचाल जाना और योजनाओं के प्रभाव को लेकर उनकी राय भी सुनी. सीएम धामी ने विकास कार्यों का जायजा तो लिया लेकिन सरकारी विभागों में सरकारी योजनाओं में चल रहे भ्रष्टाचार पर भी नजरें रखना जरूरी है ताकि सरकारी कुर्सियों पर बैठे अधिकारियों की मिलीभगत को उजागर किया जा सके.

इंडोर स्टेडियम में युवा खिलाड़ियों के साथ खेला बैडमिंटन

cm dhami playing badminton
cm dhami playing badminton

 

दौरे के दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी बागेश्वर के इंडोर स्टेडियम पहुंचे, जहां उन्होंने खिलाड़ियों के साथ बैडमिंटन खेलकर उनका उत्साहवर्धन किया। इस अवसर पर उन्होंने खिलाड़ियों से संवाद कर खेल सुविधाओं और प्रशिक्षण व्यवस्था की जानकारी भी ली.

मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश में खेल अधोसंरचना (स्पोर्ट्स इंफ्रास्ट्रक्चर) को विश्वस्तरीय बनाने की दिशा में लगातार कार्य कर रही है, ताकि उत्तराखंड के खिलाड़ी राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर बेहतर प्रदर्शन कर सकें।

जिला स्तरीय समीक्षा बैठक, अधिकारियों को सख्त निर्देश

मुख्यमंत्री ने बागेश्वर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक भी की। इस बैठक में लोक निर्माण विभाग, शिक्षा विभाग, पीएमजीएसवाई, जल संस्थान, विद्युत विभाग, महिला एवं बाल विकास, समाज कल्याण, कृषि और बागवानी विभागों की प्रगति की विस्तृत समीक्षा की गई.

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि केंद्र और राज्य सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र लाभार्थियों तक समय पर पहुंचाया जाए. उन्होंने कहा कि किसी भी विभाग में लापरवाही या अनावश्यक देरी को कतई बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.

cm-pushkar-singh-dhami-bageshwar-news
cm-pushkar-singh-dhami-bageshwar-news

बागेश्वर में पर्यटन विकास की अपार संभावनाएं

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि सड़क, पेयजल, स्वास्थ्य और शिक्षा जैसी बुनियादी सेवाएं निरंतर सुचारू रूप से संचालित रहें और लोगों की शिकायतों का सरकार स्तर पर त्वरित समाधान किया जाए. उन्होंने बागेश्वर जिले को पर्यटन की दृष्टि से अत्यंत संभावनाशील बताते हुए यहां धार्मिक, प्राकृतिक और सांस्कृतिक पर्यटन को बढ़ावा देने पर विशेष बल दिया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि सरकार का लक्ष्य है कि विकास योजनाएं सिर्फ फाइलों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका वास्तविक लाभ आम जनता तक पहुंचे और बागेश्वर को एक विकसित और आत्मनिर्भर जिले के रूप में स्थापित किया जाए.

सरकारी विभागों में फैले भ्रष्टाचार पर क्यों नहीं है सरकार की नजरें

उत्तराखंड को विकसित और स्वरोजगार की तरफ आगे ले जाने के लिए प्रयासरत बीजेपी की पुष्कर सिंह धामी सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को सरकारी कुर्सियों पर बैठे अधिकारी कैसे चूना लगा रहे हैं आखिर कार सरकार को इन बातों की जानकारी क्यों नहीं हो पाती है. कृषि विभाग से लेकर पशुपालन विभाग तक कितना भ्रष्टाचार फैला है जर्नलिस्ट इंडिया ( Journalist India ) के पास कई ऐसे सबूत हैं जिसमें अधिकारी चारे से लेकर इंश्योरेंस तक के पैसे खुद खा गए हैं. हम अपनी अगली रिपोर्ट में इन सभी भ्रष्टाचारों को सबूत के साथ उजागर करेंगे और सरकार के सामने भ्रष्टाचार से सिस्टम को अपंगु बनाने वाले अधिकारियों की भी पोल खोलेंग.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए आप जर्नलिस्ट इंडिया को फॉलों करें. साथ ही अगर आपके पास भी किसी तरह के भ्रष्टाचार से संबधित जानकारी है तो आप हमें मेल बी कर सकते हैं.

delhi red fort blast : दिल्ली लाल किला ब्लास्ट के पीछे फरीदाबाद कनेक्शन क्या है ?

Artificial Intelligence risks : AI पर 1984 की चेतावनी किसी ने नहीं सुनी, अब वही हो रहा है !

 

Hiren Joshi Controversy : हिरेन जाशी पर कांग्रेस के आरोपों में कितना दम? ब्लेम गेम या फिर संसद सत्र को हंगामेदार बनाने की रणनीति ?

 

Delhi Bbar Election : दिल्ली बार काउंसिल चुनाव में रूद्र विक्रम सिंह को बढ़ता समर्थन, First Generation Lawyers ने दिखाई दमदार मौजूदगी

 

Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Join-Journalist-India-digital-and-give-us-your-opinion
Journalist India
Journalist India
real estate news Journalist india
real estate news Journalist india
Leave A Reply

Your email address will not be published.